मुख्य समाचार
विद्यार्थियों ने रंगों के माध्यम से प्रस्तुत किये अपने विचार
लखनऊ। आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ, राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद की एक इकाई है जो कि भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अधीन कार्यरत है। केन्द्र का मुख्य उहेश्य विज्ञान का प्रचार व प्रसार करना है। इसी क्रम में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जा रहा है।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह के दूसरे दिन आज प्रातः विद्यार्थियों के लिए दो समूहों में ‘‘समाज के लिए विज्ञान’’ एवं ‘‘राष्ट्र निर्माण हेतु विज्ञान’’ विषयों पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न स्कूलों के लगभग 150 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा अपने विचार रंगों के माध्यम से प्रस्तुत किये।
प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डम में डा. प्रीती कनौजिया, स्टेट कोआर्डिनेटर, पर्यावरण शिक्षा केन्द्र, लखनऊ एवं डा0 अमिता कनौजिया, एसोशियेट प्रेफेसर, जंतु विज्ञान विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय थीं। इन प्रतियोगिताओं के परिणाम दिनांक 28 फरवरी, 2015 को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के समापन समारोह में उद्घोषित किये जायेगें।
उमेश कुमार, परियोजना समायोजक, आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ ने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह का मुख्य आकर्षण एक विशेष ‘विज्ञान पदयात्रा’ है जिसका शुभारंम्भ प्रख्यात वैज्ञानिकों द्वारा आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ में दिनांक 28 फरवरी, 2015 को प्रातः 8.30 किया जायेगा जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी व आम जनसमूह भाग लेंगे। तत्पश्चात राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह का समापन समारोह आयोजित किया जायेगा जिसके मुख्य अतिथि प्रो0 एस0के0 मिश्रा, प्रोफेसर, संजय गाँधी परास्नातक संस्थान, लखनऊ होगें।
प्रो0 मिश्रा ‘अप्लीकेशन आफ इनफारमेशन एवं कम्यूनिकेशन टेकनोलाजी इन हेल्थकेयर’ विषय पर अपना लोकप्रिय विज्ञान व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे तदोपरान्त विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरित करेगें। इस अवसर पर टेलीमेडीसिन प्रौद्योगिकी पर आधारित बस को भी बच्चों के अवलोकन व प्रक्रिया को समझाने हेतु प्रदर्शित किया जायेगा।
विदित है कि भारत के प्रसिद्ध भौतिकी नोबेल पुरस्कार विजेता सर सी0वी0 रमन द्वारा ‘रमन प्रभाव’ की खोज की स्मृति में प्रतिवर्ष 28 फरवरी को पूरे भारत में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है जिसे पहली बार 1987 में मनाया गया था। इसी उपलक्ष्य में बायोटेक पार्क, इण्डियन नेशनल साईंस अकादमी (प्छै।), लोकल चैप्टर, एसोशियेशन आॅफ केमिस्ट्री टीचर्स, इण्डियन साईंस कम्युनिकेशन फार सोसाइटी एण्ड ऐलस एजूकेशन प्रा0 लि0 के साथ मिलकर आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ दिनांक 26 से 28 फरवरी, 2015 के मध्य राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मना रहा है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह