खेल-कूद
विराट की ‘बैटिंग’ ने उड़ाई पाक महिला क्रिकेटर की नींद, TWITTER पर सरेआम किया बयां
अपने बल्ले से दुनिया के हर टीम के गेंदबाजों के दिलों में खौफ जगाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर तमाम बातें कही जा रही हो लेकिन इतना तो तय है कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है।
उनके प्रशंसकों की सख्या लगातार बढ़ रही है। इतना ही नहीं पूर्व खिलाड़ी उनकी शान में तारीफों के पुल बांध रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर विराट कोहली का बल्ला सबसे ज्यादा बोल रहा है। टेस्ट में भी उनकी बल्लेबाजी शानदार रही है।
अब वन डे में भी उनकी बल्लेबाजी कोई सानी नहीं दिख रहा है। उनकी बल्लेबाजी को देखकर कई दिग्गज उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से करने लगे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वन डे सीरीज में तीन शतक लगाकर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है।
उनकी फैंस की सख्या लगातार बढ़ रही है अब इसमें नया नाम जुड़ गया है। भले ही पाकिस्तान क्रिकेट के कुछ खिलाड़ी विराट कोहली की तारीफ कर रहे हो लेकिन पाक महिला क्रिकेट टीम सइदा नैन आबिदी ने विराट कोहली को लेकर बहुत बड़ी बात कही है।
So focussed and concentrated as a batsman!
100 number 35! Absolutely amazing batting !! He is a Genius!!?@imVkohli #INDvSA— Syeda Nain Abidi (@SyedaNain18) February 16, 2018
उन्होंने ट्विटर के जरिए कोहली की अपने ही अंदाज में तारीफ की है। वहीं पाकिस्तान के लिए खेल चुकीं एक और क्रिकेटर कायनात इम्तियाज ने भी कोहली की सीरीज में बैटिंग के लिए ट्वीट करके उनके प्रति अपना प्यार दर्शाया है।
विराट कोहली को लेकर कुछ दिन पूर्व जावेद मियांदाद ने भी कहा था कि वह दुनिया के जीनियस बल्लेबाज है। इससे एक बात साफ हो गई कि जिस तरह से विराट कोहली पूरी दुनिया में अपना नाम कमा रहे हैं, ठीक उसी तरह से वह अब पाकिस्तान में भी अपना अलग मुकाम बना चुके हैं।
What a player. ? @imVkohli ? https://t.co/ZZjox9uUeY
— Kainat Imtiaz (@kainatimtiaz16) February 16, 2018
खेल-कूद
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज खेला जाएगा पहला टी 20 मैच
डरबन। भारत और साउथ अफ्रीका चार मैच की टी20 सीरीज का आगाज 8 नवंबर से होने जा रहा है। सीरीज के सभी मुकाबले अलग-अलग मैदानों पर खेले जाने हैं। सीरीज के सभी मुकाबले अलग-अलग मैदानों पर खेले जाने हैं। पहला मैच डरबन पर तो अगले तीन मुकाबले गेकेबरहा, सेंचरियन और जोहान्सबर्ग में क्रमश: 10, 13 और 15 नवंबर को खेले जाएंगे। पहला मुकाबला 8 नवंबर को डरबन में खेला जाएगा तो आखिरी मैच 15 नवंबर को जोहेनेसबर्ग में खेला जाएगा। सभी मैच भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे से खेले जाएंगे।
SA vs IND टी20 सीरीज का पूरा कार्यक्रम
8 नवंबर 2024, पहला टी20: डरबन
10 नवंबर 2024, दूसरा टी20: क्वेबराह
12 नवंबर 2024, तीसरा टी20: सेंचुरियन
15 नवंबर 2024, चौथा टी20: जोहेनेसबर्ग
भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका की टीमें आखिरी बार मेंस टी20 वर्ल्डकप 2024 के फाइनल में आमने सामने हुई थीं कांट के मुकाबले में टीम इंडिया ने बाजी मारी और साउथ अफ्रीका को हराकर अपना दूसरा खिताब जीता। इससे पहले टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका की जमीं पर ही अपना पहला टी20 वर्ल्डकप का खिताब जीता था। भारतीय टीम 1983 वर्ल्डकप के बाद से 2003 वनडे वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंची थी, जो साउथ अफ्रीका में खेला गया था। अब देखना ये होगा कि यंग इंडिया के लिए साउथ अफ्रीका और साउथ अफ्रीका की सरजमीं कितनी लकी साबित होती है।
-
आध्यात्म3 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
मनोरंजन20 hours ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
नेशनल3 days ago
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
-
प्रादेशिक3 days ago
IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में AQI 400 तक पहुंचा