खेल-कूद
विराट की ‘बैटिंग’ ने उड़ाई पाक महिला क्रिकेटर की नींद, TWITTER पर सरेआम किया बयां
अपने बल्ले से दुनिया के हर टीम के गेंदबाजों के दिलों में खौफ जगाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर तमाम बातें कही जा रही हो लेकिन इतना तो तय है कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है।
उनके प्रशंसकों की सख्या लगातार बढ़ रही है। इतना ही नहीं पूर्व खिलाड़ी उनकी शान में तारीफों के पुल बांध रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर विराट कोहली का बल्ला सबसे ज्यादा बोल रहा है। टेस्ट में भी उनकी बल्लेबाजी शानदार रही है।
अब वन डे में भी उनकी बल्लेबाजी कोई सानी नहीं दिख रहा है। उनकी बल्लेबाजी को देखकर कई दिग्गज उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से करने लगे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वन डे सीरीज में तीन शतक लगाकर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है।
उनकी फैंस की सख्या लगातार बढ़ रही है अब इसमें नया नाम जुड़ गया है। भले ही पाकिस्तान क्रिकेट के कुछ खिलाड़ी विराट कोहली की तारीफ कर रहे हो लेकिन पाक महिला क्रिकेट टीम सइदा नैन आबिदी ने विराट कोहली को लेकर बहुत बड़ी बात कही है।
So focussed and concentrated as a batsman!
100 number 35! Absolutely amazing batting !! He is a Genius!!?@imVkohli #INDvSA— Syeda Nain Abidi (@SyedaNain18) February 16, 2018
उन्होंने ट्विटर के जरिए कोहली की अपने ही अंदाज में तारीफ की है। वहीं पाकिस्तान के लिए खेल चुकीं एक और क्रिकेटर कायनात इम्तियाज ने भी कोहली की सीरीज में बैटिंग के लिए ट्वीट करके उनके प्रति अपना प्यार दर्शाया है।
विराट कोहली को लेकर कुछ दिन पूर्व जावेद मियांदाद ने भी कहा था कि वह दुनिया के जीनियस बल्लेबाज है। इससे एक बात साफ हो गई कि जिस तरह से विराट कोहली पूरी दुनिया में अपना नाम कमा रहे हैं, ठीक उसी तरह से वह अब पाकिस्तान में भी अपना अलग मुकाम बना चुके हैं।
What a player. ? @imVkohli ? https://t.co/ZZjox9uUeY
— Kainat Imtiaz (@kainatimtiaz16) February 16, 2018
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
नेशनल3 days ago
नक्सल नेता विक्रम गौड़ा को कर्नाटक पुलिस के एंटी नक्सल फोर्स ने मार गिराया