नेशनल
विरोध प्रदर्शनों के बाद कश्मीर घाटी में स्कूल-कॉलेज बंद
सीएम महबूबा मुफ्ती ने बुलाई आपात बैठक
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के हालात सुधरने के बजाय बिगड़ते ही जा रहे हैं। कश्मीर घाटी में तनाव को देखते हुए राज्य सरकार ने मंगलवार को सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया है। घाटी में इंटरनेट और मोबाइल सेवा भी ठप कर दी गई है। इस बीच घाटी में हालात पर चर्चा के लिए सीएम महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार दोपहर कैबिनेट की बैठक बुलाई है। नौ अप्रैल को श्रीनगर, बडगाम और गांदेरबल में उपचुनाव के दौरान हिंसक झड़प हुई थी। उसके बाद से कई इलाकों में स्थिति तनावपूर्ण है।
छात्राओं ने किया जोरदार विरोध प्रदर्शन
सोमवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा स्थित एक कॉलेज में सुरक्षा बलों और छात्रों के बीच झड़प हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारी छात्रों ने रैली निकालने की कोशिश की जिसे पुलिस ने रोक दिया। इसके बाद उनमें झड़प हो गई। इस दौरान पुलिस ने यहां आंसू गैस के गोले भी छोड़े। श्रीनगर में हुए विरोध प्रदर्शन में छात्राएं भी शामिल थीं। प्रदर्शनकारियों में अधिकतर डिग्री कॉलेजों के छात्र थे। वहीं कुछ अन्य विश्वविद्यालयों के छात्र थे। उन्होंने बताया कि पथराव और प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के दर्जनों गोले छोड़े और लाठी चार्ज किया। उन्होंने बताया कि झड़पों में सुरक्षाकर्मियों सहित कई लोग घायल हुए हैं।
उमर ने राज्यपाल शासन की मांग उठाई
जम्मू कश्मीर में विपक्षी नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर सरकार की ओर से छात्रों के प्रदर्शन से निपटने के तरीके पर सवाल उठाए। उन्होंने समूची घाटी के कालेज छात्रों के सड़कों पर उतरने के बाद एक ट्वीट में कहा, ‘‘मुझे आशा है कि महबूबा मुफ्ती ने घाटी में छात्रों के सामूहिक प्रदर्शन के असर के बारे में सोचा होगा। यह गहरी चिंता की स्थिति है।’
कश्मीर से 30 हजार केंद्रीय सुरक्षाकर्मी हटाए जाएंगे
कश्मीर में उप चुनाव के लिए भेजे गए कम से कम 30 हजार केंद्रीय अर्धसैनिक बल घाटी से अस्थायी तौर पर हटाए जा रहे हैं क्योंकि अनंतनाग लोकसभा सीट पर उपचुनाव स्थगित हो गया है। अधिकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार ने सीमित आवासीय सुविधा और साजो-सामान संबंधी दूसरी सुविधाओं को देखते हुए इन अर्धसैनिक बलों की 300 कंपनियों को हटाए जाने का आदेश दिया है। एक कंपनी में करीब 100 जवान होते हैं। इन जवानों को कुछ सप्ताह पहले घाटी में भेजा गया था।
नेशनल
जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली
जम्मू। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने गैर-कश्मीरी नागरिकों को निशाना बनाया है. घायल दो मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पिछले 30 दिनों में घाटी में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है.
घायल मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मजदूरों को गोली मारी जाने की घटना के बाद पूरे बडगाम इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं.
सूत्रों ने बताया, जम्मू और कश्मीर (जेके) के बडगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों की गोलीबारी में दो गैर-स्थानीय लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. समय रहते इलाज कर डॉक्टरों ने घायल मजदूरों की जान बचाई. उनके प्रयासों की हर कोई सराहना कर रहा है. उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के मगाम इलाके के पास माझामा गांव में हुई.
मिली सूचना के अनुसार, हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया. हालांकि आतंकी अभी सुरक्षा बलों की गिरफ्त से बाहर हैं. सुरक्षा बल उनकी तलाश के लिए चप्पे-चप्पे में जुटे हुए हैं. बडगाम के हर इलाके में आतंकियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
-
आध्यात्म20 hours ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म20 hours ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दीपों से दिव्य और भावनाओं से भव्य अयोध्या ने बनाया नया रिकॉर्ड
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दीपोत्सव के दीप केवल दीये नहीं, सनातन धर्म का विश्वास है : योगी आदित्यनाथ
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, कहा- मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण