Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

विरोध प्रदर्शनों के बाद कश्‍मीर घाटी में स्कूल-कॉलेज बंद

Published

on

Loading

सीएम महबूबा मुफ्ती ने बुलाई आपात बैठक

श्रीनगर। जम्‍मू-कश्‍मीर के हालात सुधरने के बजाय बिगड़ते ही जा रहे हैं। कश्मीर घाटी में तनाव को देखते हुए राज्‍य सरकार ने मंगलवार को सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया है। घाटी में इंटरनेट और मोबाइल सेवा भी ठप कर दी गई है। इस बीच घाटी में हालात पर चर्चा के लिए सीएम महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार दोपहर कैबिनेट की बैठक बुलाई है। नौ अप्रैल को श्रीनगर, बडगाम और गांदेरबल में उपचुनाव के दौरान हिंसक झड़प हुई थी। उसके बाद से कई इलाकों में स्थिति तनावपूर्ण है।

छात्राओं ने किया जोरदार विरोध प्रदर्शन

सोमवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा स्थित एक कॉलेज में सुरक्षा बलों और छात्रों के बीच झड़प हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारी छात्रों ने रैली निकालने की कोशिश की जिसे पुलिस ने रोक दिया। इसके बाद उनमें झड़प हो गई। इस दौरान पुलिस ने यहां आंसू गैस के गोले भी छोड़े। श्रीनगर में हुए विरोध प्रदर्शन में छात्राएं भी शामिल थीं। प्रदर्शनकारियों में अधिकतर डिग्री कॉलेजों के छात्र थे। वहीं कुछ अन्य विश्वविद्यालयों के छात्र थे। उन्होंने बताया कि पथराव और प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के दर्जनों गोले छोड़े और लाठी चार्ज किया। उन्होंने बताया कि झड़पों में सुरक्षाकर्मियों सहित कई लोग घायल हुए हैं।

उमर ने राज्यपाल शासन की मांग उठाई
जम्‍मू कश्‍मीर में विपक्षी नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर सरकार की ओर से छात्रों के प्रदर्शन से निपटने के तरीके पर सवाल उठाए। उन्होंने समूची घाटी के कालेज छात्रों के सड़कों पर उतरने के बाद एक ट्वीट में कहा, ‘‘मुझे आशा है कि महबूबा मुफ्ती ने घाटी में छात्रों के सामूहिक प्रदर्शन के असर के बारे में सोचा होगा। यह गहरी चिंता की स्थिति है।’

कश्मीर से 30 हजार केंद्रीय सुरक्षाकर्मी हटाए जाएंगे 
कश्मीर में उप चुनाव के लिए भेजे गए कम से कम 30 हजार केंद्रीय अर्धसैनिक बल घाटी से अस्थायी तौर पर हटाए जा रहे हैं क्योंकि अनंतनाग लोकसभा सीट पर उपचुनाव स्थगित हो गया है। अधिकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार ने सीमित आवासीय सुविधा और साजो-सामान संबंधी दूसरी सुविधाओं को देखते हुए इन अर्धसैनिक बलों की 300 कंपनियों को हटाए जाने का आदेश दिया है। एक कंपनी में करीब 100 जवान होते हैं। इन जवानों को कुछ सप्ताह पहले घाटी में भेजा गया था।

 

 

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending