Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

विलय बाद एसबीआई का संचालन शुरू

Published

on

Loading

मुंबई। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने पांच सहयोगी बैंकों के विलय के बाद शनिवार से एकीकृत बैंक के रूप में काम शुरू कर दिया।

एसबीआई में जिन पांच बैंकों का विलय हुआ, उनमें स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला और स्टेट बैंक ऑफ ट्रावनकोर शामिल हैं। इसके अलावा भारतीय महिला बैंक का भी इसमें विलय हुआ है।

इस विलय के बाद एसबीआई संपत्ति के मामले में वैश्विक स्तर पर शीर्ष 50 बैंकों के समूह में शामिल हो गया है। एसबीआई की अध्यक्ष अरुंधती भट्टाचार्य ने शनिवार को एक बयान में कहा, “हम एसबीआई बैंक में उपभोक्ताओं, कर्मचारियों और सहयोगी बैंकों व महिला बैंक के अन्य सभी घटकों का स्वागत करते हैं। बैंक एक तिमाही के भीतर संक्रमण प्रक्रिया पूरी कर लेगा।”

भट्टाचार्य ने कहा, “संयुक्त निकाय से उत्पादकता बढ़ेगी, भौगोलिक जोखिम समाप्त होंगे, संचालन क्षमता बढ़ेगी और संवर्धित उपभोक्ता खुशी सुनिश्चित करने के दौरान सभी पक्षों में सहयोग स्थापित होगा।” विलय के बाद बैंक का देशभर में कुल उपभोक्ता आधार 37 करोड़ हो गया है और शाखाओं की संख्या 24,000 और एटीएम की संख्या 59,000 हो गई है। विलय के बाद इस संयुक्त निकाय में जमा धनराशि 26 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गई है।

बयान में कहा गया है, “बैंक अपने कुछ ब्रांचों को दूसरे स्थानों पर स्थानांतरित कर अपने नेटवर्क को औचित्यपूर्व बनाएगा। इससे संचालन में सुधार करने और लाभ बढ़ाने में मदद मिलेगी। एसबीआई में सहयोगी बैंकों के कोष के जुडऩे से लागत काफी घटेगी और संचालन में सुधार होगा।” बैंक ने कहा कि विलय के बाद सहयोगी बैंकों के सभी उपभोक्ता अब एसबीआई द्वारा पेश की जा रहीं व्यापक डिजिटल उत्पादों और सेवाओं का लाभ उठाएंगे।

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending