Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

विवादित बयान के बाद बोले आजम–मैं भाजपा की आइटम गर्ल

Published

on

विवादित बयान, भारतीय सैनिक, दहशतगर्द, आज़म ख़ान, आइटम गर्ल

Loading

लखनऊ। भारतीय सैनिकों को लेकर अपने विवादित बयान पर मुंह की खाने के बाद आज़म ख़ान ने ख़ुद को भाजपा की आइटम गर्ल बताया है। दरअसल, आजम खान ने कहा था कि ‘महिला दहशतगर्द फौज के प्राइवेट पार्ट्स को काटकर साथ ले गए।

विवादित बयान, भारतीय सैनिक, दहशतगर्द, आज़म ख़ान, आइटम गर्ल

उन्हें हाथ से शिकायत नहीं थी…सिर से नहीं थी…पैर से नहीं थी….जिस्म के जिस हिस्से से उनको शिकायत थी, उसे काट के ले गए…यह इतना संदेश है जिस पर पूरे हिंदुस्तान को शर्मिंदा होना चाहिए।’

आजम खान के बयान पर चुभने वाली प्रतिक्रिया हुई है। खासकर भाजपा में। भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि यह दिखाता है कि आज़म ख़ान जैसे लोगों की मानसिकता कितनी छोटी और विकृत है, और किस तरह का एक नरेटिव, एक कहानी पूरे देश में…भारत की आर्मी, संप्रभुता और भारत की आजादी के खिलाफ प्रॉपगेट करना चाहते हैं। यह बहुत दुखद है। भाजपा इसकी निंदा करती है।’

आज़म खान अपने बयानों को लेकर अक्सर विवाद में रहते हैं। बुलंदशहर रेप केस पर अपने बयान के लिए उन्हें सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगनी पड़ी। तब आज़म ख़ान ने कहा था, “देखिए इस पर सरकार को भी…क्योंकि हम ही सरकार हैं…इस तरह से भी संज्ञान लेना चाहिए कि कहीं कोई विपक्षी विचारधारा और सरकार को बदनाम करने के लिए ऐसे लोग जो सत्ता में आना चाहते हैं, वे तो यह कुकर्म नहीं कर रहे हैं।”

मायावती से उनकी पुरानी सियासी रंजिश है। उनके लिए आजम ने कहते हैं कि “दिमागी मरीज़ अपने आपको मरीज़ नहीं समझता। फिर घरवालों की ज़िम्मेदारी है कि उसे रस्सी से बांधकर ले जाएं…और उसको जबरदस्ती दवा खिलाएं। उसका इलाज करें..यह बड़ा एहसान होगा मुख्यमंत्री के साथ कि उनका इलाज कराया जाए। उनके इलाज का सारा खर्च सपा वहन करेगी।”

न्यूज़ चैनलों के बारे में आजम अपनी सोच कुछ यूं बयां करते हैं-“मीडिया नरेंद्र मोदी की हिमायत कर रहा है। बिका हुआ है। ज़र खरीद गुलाम है। हमारा दुश्मन है मीडिया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जो है वो दुश्मन है, तुम्हारा कातिल है।”

नेशनल

जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली

Published

on

Loading

जम्मू। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने गैर-कश्मीरी नागरिकों को निशाना बनाया है. घायल दो मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पिछले 30 दिनों में घाटी में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है.

घायल मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मजदूरों को गोली मारी जाने की घटना के बाद पूरे बडगाम इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं.

सूत्रों ने बताया, जम्मू और कश्मीर (जेके) के बडगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों की गोलीबारी में दो गैर-स्थानीय लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. समय रहते इलाज कर डॉक्टरों ने घायल मजदूरों की जान बचाई. उनके प्रयासों की हर कोई सराहना कर रहा है. उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के मगाम इलाके के पास माझामा गांव में हुई.

मिली सूचना के अनुसार, हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया. हालांकि आतंकी अभी सुरक्षा बलों की गिरफ्त से बाहर हैं. सुरक्षा बल उनकी तलाश के लिए चप्पे-चप्पे में जुटे हुए हैं. बडगाम के हर इलाके में आतंकियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

Continue Reading

Trending