Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

विश्वशक्ति बनने के लिए आंतरिक सुरक्षा महत्वपूर्ण : डोभाल

Published

on

Loading

हैदराबाद। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने कहा कि आंतरिक सुरक्षा का प्रबंधन किए बिना कोई देश विश्वशक्ति नहीं बन सकता और यह लड़ाई पुलिस को जीतनी होगी। डोवाल ने दो टूक कहा कि रणनीतिक व राजनीतिक उद्देश्यों को हासिल करने के लिए युद्ध अब अप्रभावी हथियार हो गए हैं और दुश्मन के कमजोर होने पर भी सफलता की कोई गारंटी नहीं है।

उन्होंने चेताया कि आने वाले समय में आंतरिक सुरक्षा के लिए चुनौतियां बढ़ेंगी और ऐसे में यह पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वे लोगों का दिल जीतकर इस जंग को जीतें। डोभाल ने हैदराबाद में सरदार बल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में भारतीय पुलिस अधिकारी (आईपीएस) के प्रशिक्षुओं के 67वें बैच के पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं।

26 महिलाओं सहित करीब 141 परिवीक्षाधीन आईपीएस अधिकारियों ने 46 सप्ताह का प्रशिक्षण पूरा किया। नेपाल, भूटान व मालदीव के भी 15 अधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि युद्ध के बाद के काल में 37 देशों की हालत खस्ता हो गई, जिनमें से 28 पूरी तरह विफल रहे, क्योंकि वे आंतरिक सुरक्षा का प्रबंधन नहीं कर सके।

डोभाल ने कहा कि बेहतरीन सुरक्षाबलों, प्रौद्योगिकी व अन्य सुविधाओं के बावजूद अमेरिका वियतनाम में हार गया और पूर्ववर्ती सोवियत संघ अफगानिस्तान में रणनीतिक व राजनीतिक उद्देश्यों की प्राप्ति में सफल नहीं हो सका। उन्होंने कहा, “यह लड़ाई सेना द्वारा नहीं जीती जा सकती। यह पुलिसकर्मियों की जंग है। यदि आप जीतते हैं, तो देश जीतता है और यदि आप हारते हैं, तो देश हारता है।” डोभाल ने कहा कि यह लड़ाई जमीन, इलाके या पहाड़ के लिए नहीं, बल्कि नागरिक समाज व लोगों के हितों के लिए है।

मुख्य समाचार

बदल गई उपचुनावों की तारीख! यूपी, केरल और पंजाब में बदलाव पर ये बोला चुनाव आयोग

Published

on

Loading

नई दिल्ली। विभिन्न उत्सवों के कारण केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे। कांग्रेस, भाजपा, बसपा, रालोद और अन्य राष्ट्रीय और राज्य दलों के अनुरोध पर चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है।

विभिन्न उत्सवों की वजह से कम मतदान की किसी भी संभावना को खारिज करने के लिए, चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है। ऐसे में ये साफ है कि अब यूपी, पंजाब और केरल में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे।

चुनाव आयोग के मुताबिक राष्ट्रीय और राज्य स्तर की पार्टियों की ओर से उनसे मांग की गई थी कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया जाए, क्योंकि उस दिन धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम हैं। जिसके चलते चुनाव संपन्न करवाने में दिक्कत आएगी और उसका असर मतदान प्रतिशत पर भी पड़ेगा।

Continue Reading

Trending