Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

विश्व कप : इंग्लैंड को हराकर बांग्लादेश क्वार्टर फाइनल में

Published

on

बांग्लादेश,एडिलेड,आईसीसी-विश्व-कप-2015,महमुदुल्लाह,क्रिस-जार्डन,इमरूल-कायेस,शब्बीर-रहमान

Loading

एडिलेड | बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने सोमवार को एडिलेड ओवल मैदान पर इतिहास रचते हुए आईसीसी विश्व कप-2015 के अपने सबसे अहम पूल मुकाबले में इंग्लैंड को 15 रनों से हरा दिया। इसके साथ बांग्लादेश ने पहली बार क्वार्टर फाइनल में स्थान पक्का किया जबकि इंग्लैंड का सफर यहीं समाप्त हो गया। बांग्लादेश ने मैन ऑफ द मैच महमुदुल्लाह (103) के करियर के पहले शतक और मुशफिकुर रहीम (89) के साथ पांचवें विकेट के लिए उनकी 141 रनों की रिकार्ड साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड के सामने 276 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में खेलते हुए इंग्लिश टीम इयान बेल (63), जोस बटलर (65) और क्रिस वोक्स (नाबाद 42) की शानदार पारियों के बावजूद 48.3 ओवरों में 260 रन ही बना सकी।

बटलर और वोक्स एक समय इंग्लैंड को जीत की स्थिति में लेकर आए थे लेकिन 238 रन के कुल योग पर बटलर के आउट होने के साथ इंग्लैंड की उम्मीदें खत्म हो गईं। बटलर ने 52 गेंदों की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। अंतिम समय तक विकेट पर टिके रहने वाले वोक्स के साथ उनकी साझेदारी 75 रनों की रही। यह इंग्लैंड की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी बनी। मोइन अली (19) और बेल ने पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े थे। अली 21 गेंदों पर तीन चौके लगाकर आउट हुए। इसके बाद बेल और एलेक्स हेल्स (27) ने दूसरे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की। हेल्स का विकेट 97 रनों पर गिरा। बेल 82 गेंदों पर सात चौके लगाने के बाद 121 रन के कुल योग पर आउट हुए। कप्तान इयोन मोर्गन (0) को इस मैच में चार विकेट लेने वाले रुबेल हसन ने इसी योग पर आउट किया और फिर 132 के कुल योग पर जेम्स टेलर (1) का विकेट गिरा। इसके बाद जोए रूट (29) और बटलर ने छठे विकेट के लिए 31 रनों की साझेदारी की। रूट अहम मुकाम पर आउट हुए। उनका विकेट 163 के कुल योग पर गिरा। उस समय इंग्लैंड सहज नजर आ रहा था।

इसके बाद बटलर और वोक्स ने उसे और सहज किया लेकिन बटलर का विकेट गिरने के साथ ही हालात बदल गए। बटलर का विकेट 46वें ओवर की पांचवीं गेंद पर गिरा। अगली ही गेंद पर क्रिस जार्डन (0) रन आउट हो गए लेकिन इसके बाद स्टुअर्ट ब्रॉड (9) और 40 गेंदों पर तीन चौके लगाने वाले वोक्स ने एक बार फिर उसे अच्छी स्थिति में लाने का काम किया लेकिन ब्रॉड 49वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए। इसी ओवर की तीसरी गेंद पर रुबेल ने जेम्स एंडरसन (0) भी बोल्ड कर दिया। बांग्लादेश के पांच मैचों से सात अंक हैं, जबकि इंग्लैंड के इतने ही मैचों के बाद केवल दो अंक हैं। बांग्लादेश को अपना आखिरी ग्रुप मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। अगर वह यह मैच हार भी जाता है तो भी उसे फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि वह अंतिम-8 में शामिल हो चुका है। इससे पहले, टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 275 रन बनाए। विश्व कप में बांग्लादेश के लिए पहला शतक लगाने वाले महमुदुल्लाह ने 138 गेंदों का सामना कर सात चौके और दो छक्के लगाए जबकि रहीम ने 77 गेंदों की पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया।

यह इंग्लैंड के खिलाफ बांग्लादेश का अब तक का सर्वोच्च योग है। महमुदुल्लाह और रहीम ने विश्व कप में बांग्लादेश के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की। इससे पहले महमुदुल्लाह ने तमीम इकबाल के साथ पांच मार्च को स्कॉटलैंड के खिलाफ 139 रनों की साझेदारी की थी। महमुदुल्लाह का विकेट 240 के कुल योग पर गिरा। वह रन आउट हुए। रहीम 261 के कुल योग पर पवेलियन लौटे। बांग्लादेश ने अपना चौथा विकेट 99 के कुल योग पर सकीबुल हसन (2) के रूप में गंवाया था। सौम्य सरकार (40) उससे पहले 94 के कुल योग पर आउट हुए थे। सौम्य ने 52 गेंदों का सामना कर पांच चौके और एक छक्का लगाया। बांग्लादेश ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों तमीम इकबाल (2) और इमरूल कायेस (2) के विकेट मात्र आठ रन के कुल योग पर गंवा दिए थे। दोनों विकेट जेम्स एंडरसन ने लिए। सौम्य को क्रिस जार्डन ने आउट किया जबकि सकीबुल को मोइन अली ने आउट किया। सातवें विकेट के तौर पर शब्बीर रहमान (14) को जार्डन ने इयोन मोर्गन के हाथों कैच कराया। इंग्लैंड की ओर से एंडरसन और जार्डन ने दो-दो विकेट लिए जबकि मोइन अली और स्टुअर्ट ब्राड को एक-एक विकेट मिला।

नेशनल

मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन हो गया है। दिल्ली के एम्स में आज उन्होंने अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से बीमार चल रहीं थी। एम्स में उन्हें भर्ती करवाया गया था। शारदा सिन्हा को बिहार की स्वर कोकिला कहा जाता था।

गायिका शारदा सिन्हा को साल 2018 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। शारदा सिन्हा का जन्म 1 अक्टूबर, 1952 को सुपौल जिले के एक गांव हुलसा में हुआ था। बेमिसाल शख्सियत शारदा सिन्हा को बिहार कोकिला के अलावा भोजपुरी कोकिला, भिखारी ठाकुर सम्मान, बिहार रत्न, मिथिलि विभूति सहित कई सम्मान मिले हैं। शारदा सिन्हा ने भोजपुरी, मगही और मैथिली भाषाओं में विवाह और छठ के गीत गाए हैं जो लोगों के बीच काफी प्रचलित हुए।

शारदा सिन्हा पिछले कुछ दिनों से एम्स में भर्ती थीं। सोमवार की शाम को शारदा सिन्हा को प्राइवेट वार्ड से आईसीयू में अगला शिफ्ट किया गया था। इसके बाद जब उनकी हालत बिगड़ी लेख उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। शारदा सिन्हा का ऑक्सीजन लेवल गिर गया था और फिर उनकी हालत हो गई थी। शारदा सिन्हा मल्टीपल ऑर्गन डिस्फंक्शन स्थिति में थीं।

 

Continue Reading

Trending