मुख्य समाचार
विश्व कप : जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला मैच खेलेगा दक्षिण अफ्रीका
हैमिल्टन | आईसीसी विश्व कप-2015 के तीसरे मुकाबले में रविवार को ग्रुप-बी के तहत सिडन पार्क में अफ्रीकी महाद्वीप की दो टीमें दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे आमने-सामने होंगी। इस विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका जहां खिताब का प्रबल दावेदार बन कर आया है, वहीं जिम्बाब्वे का नाम इस कड़ी में दूर तक शामिल नहीं है। विश्व कप इतिहास में दक्षिण अफ्रीका का शानदार रिकार्ड रहा है और टीम ने टूर्नामेंट में खेले 47 मैचों में से 30 में जीत हासिल की है। ऐसे में उसके सामने जिम्बाब्वे कोई चौंकाने वाला परिणाम दे, इसकी संभावना कम ही है।
इसके बावजूद क्रिकेट के रोचक खेल को देखते हुए किसी भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप-1999 के ग्रुप मैच में जिम्बाब्वे ने दक्षिण अफ्रीका को 48 रनों से हराकर यह जाहिर किया था कि उसे कमजोर समझना बड़ी भूल साबित होगी। दक्षिण अफ्रीका के पास मजबूत टीम है और हाशिम अमला, अब्राहम डिविलियर्स, जेपी ड्यूमिनी, फाफ दू प्लेसिस आदि बल्लेबाज टीम को बड़ी रनसंख्या की ओर अग्रसर करने का माद्दा रखते हैं। खासकर हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 गेंदों पर शतक बनाकर सबसे तेज सैकड़ा लगाने का कीर्तिमान अपने नाम कर चुके कप्तान डिविलियर्स से टीम को सबसे ज्यादा उम्मीद है। वहीं, डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल, इमरान ताहिर के कंधो पर गेंदबाजी की कमान होगी। जिम्बाब्वे ने अभ्यास मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हराकर दर्शाया था कि टीम के बल्लेबाज बड़े से बड़े लक्ष्य का पीछा करने की क्षमता रखते हैं। खासकर हैमिल्टन मसाकाद्जा और ब्रेंडन टेलर अच्छे फॉर्म में हैं।
टीम :
दक्षिण अफ्रीका (संभावित) : हशिम अमला (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, फाफ दू प्लेसिस, अब्राहम डिविलियर्स (कप्तान), जेपी ड्यूमिनी, डेविड मिलर, फरहान बेहरादीन, वेन पर्नेल, वर्नोन फिलांडर, डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल, इमरान ताहिर।
जिम्बाब्वे (संभावित) : सिकंदर रजा बट्ट, चामु चिबाबा, हैमिल्टन मासाकाद्जा, ब्रेंडन टेलर (विकेटकीपर),क्रेग एरविन, सिन विलियम्स, एल्टन चिगुमबारा (कप्तान), सोलोमन मायर, टी मुपारिवा, प्रोस्पर उत्सेया, तिनाशे पनयांगरा, तेंदाई चतारा।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह