मुख्य समाचार
विश्व कप : जीत का क्रम जारी रखने उतरेगा भारत
पर्थ | विश्व कप के पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान और फिर दक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद भारतीय टीम ग्रुप-बी के अपने तीसरे मैच में शनिवार को गाबा मैदान पर संयुक्त अरब अमीरात से भिड़ेगी। भारतीय टीम ने हालांकि विश्व कप से ठीक पहले आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ खेली गई त्रिकोणाीय श्रृंखला में जैसा प्रदर्शन किया, उससे एक समय ऐसा लगने लगा था कि भारत इस बार विश्व चैम्पियन का खिताब बचाने में कामयाब नहीं होगा।
महेंद्र सिंह धौनी की टीम ने हालांकि विश्व कप में धमाकेदार अंदाज में अपनी शुरुआत कर यह जता दिया है कि वह आसानी से खिताब अपने हाथ से जाने नहीं देगी। भारत अपने ग्रुप में फिलहाल शीर्ष पर है। यूएई के खिलाफ मैच के बारे में माना जा रहा है कि यह भारत के लिए एक आसान मुकाबला होगा। भारतीय उपकप्तान विराट कोहली हालांकि इससे इत्तेफाक नहीं रखते और उनका मानना है कि यूएई को हल्के में लेना बड़ी गलती होगी और असल में यह दोनों टीमों के 11-11 खिलाड़ियों का मुकाबला होगा। भारत अगर यहां जीतता है तो उसके विश्व कप के नॉकआउट वर्ग में पहुंचने की संभावना निश्चित ही और बढ़ जाएगी।
भारतीय टीम के शीर्ष बल्लेबाज अभी अपने श्रेष्ठ फॉर्म में नजर आ रहे हैं। कोहली और शिखर धवन इस टूर्नामेंट में एक-एक शतक लगा चुके हैं। मध्यक्रम में सुरेश रैना और अजिंक्य रहाणे भी अभी तक अच्छे हाथ दिखाने में कामयाब रहे हैं। भारतीय टीम के लिए हालांकि चिंता का सबब आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी को लेकर है। पाकिस्तान और फिर दक्षिण अफ्रीका, दोनों ही मौकों पर अच्छी शुरुआत के बावजूद स्लॉग ओवर्स में टीम ने ज्यादा विकेट गंवाए और इसका असर कुल रनसंख्या पर पड़ा। भारत के स्पिन और तेज गेंदबाज भी अभी तक प्रभावी प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ चार विकेट हासिल करने वाले मोहम्मद समी चोट के कारण हालांकि यूएई के खिलाफ मैच से बाहर रह सकते हैं।
दूसरी ओर, अपना दूसरा विश्व कप खेल रहा यूएई अपने शुरुआती दोनों मैच जिम्बाब्वे और आयरलैंड के खिलाफ गंवा चुका है। यूएई की गेंदबाजी भी बहुत उम्दा नहीं मानी जा रही और भारतीय बल्लेबाजों के लिए यह अच्छी खबर है। यूएई के अनवर ने जिम्बाब्वे और आयरलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रमश: 67 और 106 रन बनाए और टीम अच्छा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। इसके बावजूद हालांकि दोनों ही मैचों में खराब क्षेत्ररक्षण और औसत गेंदबाजी के कारण यूएई जीत हासिल करने में नाकाम रहा। यूएई टीम भारतीय उपमहाद्वीप में पैदा हुए खिलाड़ियों से भरी हुई है और अनुभवहीन होने के कारण उनके पास खोने के लिए भी कुछ नहीं होगा। दूसरी ओर भारतीय टीम जरूर एक-दो बदलाव कर इस मौके पर अपनी क्षमता का आंकलन करने की कोशिश करेगी।
टीम (संभावित) :
भारत : शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अंबाती रायडू, अक्षर पटेल, मोहित शर्मा, उमेश यादव।
यूएई : अमजद अली, एंद्री बेरेंगर, कृष्ण चंद्रन, खुर्रम खान, स्वप्निल पाटिल (विकेटकीपर), शैमान अनवर, रोहन मुस्तफा, मोहम्मद नवीद, अमजद जावेद, मोहम्मद तौकीर (कप्तान), नासिर अजीज, कमरान शहजाद।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख