Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

विश्व कप : जीत का क्रम जारी रखने उतरेगा भारत

Published

on

विश्व-कप,पाकिस्तान,दक्षिण-अफ्रीका,आस्ट्रेलिया,महेंद्र-सिंह-धौनी,विराट-कोहली,शिखर-धवन,रोहित-शर्मा,अमजद-अली,एंद्री-बेरेंगर,कृष्ण-चंद्रन,खुर्र- खान,स्वप्निल-पाटिल

Loading

पर्थ | विश्व कप के पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान और फिर दक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद भारतीय टीम ग्रुप-बी के अपने तीसरे मैच में शनिवार को गाबा मैदान पर संयुक्त अरब अमीरात से भिड़ेगी। भारतीय टीम ने हालांकि विश्व कप से ठीक पहले आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ खेली गई त्रिकोणाीय श्रृंखला में जैसा प्रदर्शन किया, उससे एक समय ऐसा लगने लगा था कि भारत इस बार विश्व चैम्पियन का खिताब बचाने में कामयाब नहीं होगा।

महेंद्र सिंह धौनी की टीम ने हालांकि विश्व कप में धमाकेदार अंदाज में अपनी शुरुआत कर यह जता दिया है कि वह आसानी से खिताब अपने हाथ से जाने नहीं देगी। भारत अपने ग्रुप में फिलहाल शीर्ष पर है। यूएई के खिलाफ मैच के बारे में माना जा रहा है कि यह भारत के लिए एक आसान मुकाबला होगा। भारतीय उपकप्तान विराट कोहली हालांकि इससे इत्तेफाक नहीं रखते और उनका मानना है कि यूएई को हल्के में लेना बड़ी गलती होगी और असल में यह दोनों टीमों के 11-11 खिलाड़ियों का मुकाबला होगा। भारत अगर यहां जीतता है तो उसके विश्व कप के नॉकआउट वर्ग में पहुंचने की संभावना निश्चित ही और बढ़ जाएगी।

भारतीय टीम के शीर्ष बल्लेबाज अभी अपने श्रेष्ठ फॉर्म में नजर आ रहे हैं। कोहली और शिखर धवन इस टूर्नामेंट में एक-एक शतक लगा चुके हैं। मध्यक्रम में सुरेश रैना और अजिंक्य रहाणे भी अभी तक अच्छे हाथ दिखाने में कामयाब रहे हैं। भारतीय टीम के लिए हालांकि चिंता का सबब आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी को लेकर है। पाकिस्तान और फिर दक्षिण अफ्रीका, दोनों ही मौकों पर अच्छी शुरुआत के बावजूद स्लॉग ओवर्स में टीम ने ज्यादा विकेट गंवाए और इसका असर कुल रनसंख्या पर पड़ा। भारत के स्पिन और तेज गेंदबाज भी अभी तक प्रभावी प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ चार विकेट हासिल करने वाले मोहम्मद समी चोट के कारण हालांकि यूएई के खिलाफ मैच से बाहर रह सकते हैं।

दूसरी ओर, अपना दूसरा विश्व कप खेल रहा यूएई अपने शुरुआती दोनों मैच जिम्बाब्वे और आयरलैंड के खिलाफ गंवा चुका है। यूएई की गेंदबाजी भी बहुत उम्दा नहीं मानी जा रही और भारतीय बल्लेबाजों के लिए यह अच्छी खबर है। यूएई के अनवर ने जिम्बाब्वे और आयरलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रमश: 67 और 106 रन बनाए और टीम अच्छा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। इसके बावजूद हालांकि दोनों ही मैचों में खराब क्षेत्ररक्षण और औसत गेंदबाजी के कारण यूएई जीत हासिल करने में नाकाम रहा। यूएई टीम भारतीय उपमहाद्वीप में पैदा हुए खिलाड़ियों से भरी हुई है और अनुभवहीन होने के कारण उनके पास खोने के लिए भी कुछ नहीं होगा। दूसरी ओर भारतीय टीम जरूर एक-दो बदलाव कर इस मौके पर अपनी क्षमता का आंकलन करने की कोशिश करेगी।

टीम (संभावित) : 

भारत : शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अंबाती रायडू, अक्षर पटेल, मोहित शर्मा, उमेश यादव।

यूएई : अमजद अली, एंद्री बेरेंगर, कृष्ण चंद्रन, खुर्रम खान, स्वप्निल पाटिल (विकेटकीपर), शैमान अनवर, रोहन मुस्तफा, मोहम्मद नवीद, अमजद जावेद, मोहम्मद तौकीर (कप्तान), नासिर अजीज, कमरान शहजाद।

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending