Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

‘विश्व कप दावेदारी में समर्थन के बदले जर्मनी ने साउदी को दिए हथियार’

Published

on

बर्लिन,फीफा,भ्रष्टाचार,जर्मनी,आयरिश फुटाबल संघ,गेरहार्ड स्क्रोदर्स

Loading

बर्लिन | फीफा में व्याप्त भ्रष्टाचार से संबंधित हो रहे खुलासों के बीच एक और नया खुलासा सामने आया है। जर्मनी के एक समाचार पत्र के अनुसार जर्मनी ने 2006 के विश्व कप की मेजबानी की दावेदारी को लेकर समर्थन देने के बदले साउदी अरब को एक जहाज भरकर रॉकेट चलित ग्रेनेड भेजे थे।

अमेरिका द्वारा फीफा में भ्रष्टाचार संबंधी की जा रही जांच और पिछले हफ्ते ज्यूरिख में फीफा के सात बड़े अधिकारियों की स्विट्जरलैंड पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद फुटबाल के इस विश्व नियामक संस्था पर कई सवाल खड़े हुए हैं। उल्लेखनीय है कि इन विवादों के चलते सेप ब्लाटर ने पांचवीं बार फीफा का अध्यक्ष चुने जाने के महज चार दिन बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया। जर्मन समाचार पत्र ‘डाइ जीट’ द्वारा शुक्रवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार तात्कालिक जर्मन चांसलर गेरहार्ड स्क्रोदर्स की सरकार ने तब जर्मन फुटबाल संघ के उस आग्रह को माना था जिसमें समर्थन के बदले साउदी अरब को हथियार देने की बात कही गई थी।

जर्मनी तब मोरक्को को बेहद कम अंतर से पीछे छोड़ विश्व कप की मेजबानी हासिल करने में कामयाब रहा। गौरतलब है कि फीफा से संबंधित लगातार कई विवाद हर रोज सामने आ रहे हैं। एक अन्य मामले के अनुसार फीफा ने वर्ष-2010 के विश्व कप के एक क्वालीफाइंग मुकाबले में रेफरी द्वारा दिए गए हैंड बॉल से संबंधित एक विवादित निर्णय की क्षतिपूर्ति के तौर पर आयरिश फुटाबल संघ (एफएआई) को 50 लाख यूरो दिए।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending