Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

विश्व कप : दिलशान, संगकारा का शतक, श्रीलंका ने बनाए 332 रन

Published

on

तिलकरत्ने-दिलशान,कुमार-संगकारा,श्रीलंका,बांग्लादेश,आईसीसी-विश्व-कप-2015,लाहिरू-थिरिमान्ने

Loading

मेलबर्न | तिलकरत्ने दिलशान (नाबाद 161) और कुमार संगकारा (नाबाद 105) के बीच हुई रिकार्ड साझेदारी के कम पर श्रीलंका ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर गुरुवार को बांग्लादेश के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के ग्रुप-ए के अपने तीसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट पर 332 रन बनाए। दिलशान ने विश्व कप में श्रीलंका के लिए अब तक की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलते हुए 146 गेंदों का सामना किया और 22 चौके लगाए। दूसरी ओर, अपने करियर का 400वां मैच खेल रहे संगकारा ने 76 गेंदों का सामना कर 13 चौके और एक छक्का लगाया।

श्रीलंका ने लाहिरू थिरिमान्ने (52) के रूप में अपना एकमात्र विकेट 122 के कुल योग पर गंवाया था। थिरिमान्ने ने फार्म में लौटते हुए 78 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके लगाए। उनका विकेट रुबेल हुसैन ने लिया। संगकारा और दिलशान ने दूसरे विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी की। यह किसी भी प्रकार के आयोजन में श्रीलंका की ओर से दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले संगकारा और दिलशान ने ही 2012 में भारत के खिलाफ 200 रनों की साझेदारी की थी।

संगकारा और दिलशान ने 25.2 ओवरों की बल्लेबाजी में 8.23 के औसत से रन बटोरे। यह विश्व कप में संगकारा का दूसरा शतक है। दिलशान ने तीसरा शतक लगाया और सलामी बल्लेबाज के तौर पर तीन शतक लगाने वाले सनत जयसूर्या की बराबरी की। संगकारा ने अपने करियर के 400वें मैच को शतक के साथ यादगार बनाया। संगकारा के अलावा भारत के सचिन तेंदुलकर (463), श्रीलंका के जयसूर्या (445) और श्रीलंका के ही माहेला जयवर्धने (444) ने अब तक 400 या उससे अधिक मैच खेले हैं। पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (393) इस क्लब में शामिल होने की कगार पर हैं। साल 2000 में पाकिस्तान के खिलाफ गॉल में अपने एकदिवसीय करियर का आगाज करने वाले 37 साल के संगकारा एकदिवसीय मैचों में रन बनाने के लिहाज से दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं। संगकारा ने 13844 रन बनाए हैं। उनसे अधिक रन सिर्फ सचिन (18426) ने ही बनाए हैं।

विश्व कप की बात करें तो संगकारा सबसे अधिक मैच खेलने वाले श्रीलंकाई बल्लेबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं। संगकारा से अघिक मैच मुथैया मुरलीधरन (40), जयसूर्या (38), जयवर्धने (36) और अरविंद डी सिल्वा (35) ने खेले हैं। संगकारा विश्व कप में 1000 या उससे अधिक रन बनाने वाले चुनिंदा बल्लेबाजों में से एक हैं। दोनों ही टीमों का विश्व कप में यह तीसरा मुकाबला है। श्रीलंका को पहले मैच में न्यूजीलैंड से 98 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद उसने अफगानिस्तान को हराया था। बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराने के बाद आस्ट्रेलिया के होने वाले मुकाबले के रद्द होने से एक अंक हासिल किया था।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending