खेल-कूद
विश्व कप में खेलने को लेकर आश्वस्त हैं क्लार्क
मेलबर्न| ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने शनिवार को कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह अगले साल होने वाले आइसीसी विश्व कप के लिए पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भोजनकाल के समय टीवी चैनल नाइन नेटवर्क से बात करते हुए उन्होंने कहा कि विश्व कप से पहले फिट नहीं हो पाना एक असंभव सी बात लगती है।
क्लार्क के अनुसार, “मुझे पूरा विश्वास है कि विश्व कप से पहले मैं पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगा। टीम चुनने का फैसला हालांकि चयनकर्ताओं को लेना है। विश्व कप के लिए आखिरी 15 खिलाड़ियों के चयन के बाद अगर एक खिलाड़ी किसी कारण से टूर्नामेंट तक फिट नहीं भी होता है तो उसकी जगह हमारे पास दूसरा खिलाड़ी चुनने का भी विकल्प है। मेरा विश्वास है कि चयनकर्ता मुझे चुनेंगे।”
ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप में अपना पहला मैच 14 फरवरी को एमसीजी मैदान पर खेलना है। वहीं, अंतिम-15 खिलाड़ियों का चयन भी 8 जनवरी तक हो जाना है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले एडिलेड टेस्ट के बाद क्लार्क ने अपनी चोट के कारण भविष्य में कभी नहीं खेल सकने की आशंका जताई थी। ऐसे में क्लार्क का ताजा बयान उनके प्रशंसकों और ऑस्ट्रेलियाई टीम का हौसला बढ़ाने वाला साबित हो सकता है।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दो विकेट से रौंदा, पैट कमिंस ने खेली कप्तानी पारी
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। पहला वनडे मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक अंदाज में जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की।पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 50 ओवर भी नहीं खेल सकी। पाकिस्तान की टीम 46.4 ओवरों में महज 203 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रनों की पारी मोहम्मद रिजवान ने खेली। रिजवान ने 71 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 44 रनों की पारी खेली। इसके अलावा नसीम शाह ने 40 रनों का योगदान दिया।
दो विकट से जीता ऑस्ट्रेलिया
204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। ऑस्ट्रेलिया ने 28 रनों तक मैथ्यू शॉर्ट और जेक फ्रेजर मैकगर्क के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद स्टीव स्मिथ और जोश इंग्लिश ने मिलकर स्कोर 113 रनों तक पहुंचाया। स्मिथ 44 रन बनाकर जबकि जोश 49 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 185 रनों पर आठ विकेट हो गया। कप्तान पैट कमिंस ने स्टार्क के साथ मिलकर टीम को दो विकेट से रोमांचक जीत दिलाई।
-
लाइफ स्टाइल2 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल8 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश4 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद8 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
मनोरंजन2 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में
-
उत्तराखंड1 day ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद