Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

विश्व कप : यूएई ने जिम्बाब्वे को दिया 286 का बड़ा लक्ष्य

Published

on

यूएई,सैक्स्टन,आईसीसी-विश्व-कप-2015,जिम्बाब्वे,बल्लेबाजी,एंड्री-बेरेंगर,कृष्ण-चंद्रन,स्वप्निल-पाटिल,मोहम्मद-नवीद,अमजद-जावेद

Loading

नील्सन | संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने गुरुवार को सैक्स्टन ओवल मैदान पर हुए आईसीसी विश्व कप-2015 के आठवें मैच में जिम्बाब्वे के सामने जीत के लिए 286 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे यूएई के बल्लेबाजों ने टीम की तरह प्रदर्शन किया और निर्धारित 50 ओवरों में शाइमान अनवर (67) के एकमात्र अर्धशतक के बावजूद सात विकेट पर 285 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में सफल रहे।

शुरुआती 11 ओवरों तक जिम्बाब्वे का मैच पर कहीं अधिक नियंत्रण लग रहा था और यूएई को दो झटके दे चुका था। हालांकि दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर जिम्बाब्वे के अनुभवी विकेटकीपर ब्रेंडन टेलर, एंड्री बेरेंगर (22) का कैच टपका बैठे। कृष्ण चंद्रन ((34) और खुर्रम खान (45) के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 82 रनों की साझेदारी ने यूएई को जरूर स्थिरता प्रदान की। सोलोमन मायर ने 28वें ओवर की पही गेंद पर 122 के कुल योग पर इस साझेदारी को तोड़ा। चंद्रन 63 गेंदों में तीन चौके लगाने के बाद कप्तान एल्टन चिगुंबरा को कैच थमा पवेलियन लौटे। चंद्रन के जाने के थोड़ी ही देर बाद खुर्रम खान भी तेंदई चतारा का शिकार हो गए। खुर्रम का कैच सीन विलियम्स ने लपका। खुर्रम ने 43 वर्षीय खुर्रम ने थोड़ा खुलकर हाथ दिखाए और 55 गेंदों की अपनी पारी में छह चौके जड़े।

इसके बाद पांचवें विकेट के लिए एक बार फिर स्वप्निल पाटिल (32) और अनवर के बीच 82 रनों की अहम साझेदारी हुई, जिसकी बदौलत यूएई 200 का आंकड़ा पार कर गया। दोनों ही बल्लेबाजों ने शानदार अंदाज में खेलते हुए 7.13 के औसत से ये रन बटोरे। स्वप्निल का विकेट सीन विलियम्स ने 42वें ओवर की चौथी गेंद पर रेगिस चकाब्वा के हाथों कैच कराकर लिया। स्वप्निल के बाद बल्लेबाजी करने आए रोहन मुस्तफा (4) खास नहीं कर सके और जल्द ही पवेलियन लौट गए। अर्धशतक बनाकर अच्छी लय में खेल रहे अनवर का विकेट भी विलियम्स ने चटकाया। अनवर ने 50 गेंदों में नौ चौके और एक छक्का लगाया।

अनवर के बाद अमजद जावेद (नाबाद 25) और मोहम्मद नवीद (नाबाद 23) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए आखिरी 35 गेंदों में 53 रन जोड़ डाले और यूएई को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। यूएई के सिर्फ दो बल्लेबाज दहाई से नीचे रहे और उनके कुल योग में जिम्बाब्वे द्वारा अतिरिक्त के रूप में लुटाए गए 26 रन भी शामिल हैं। जिम्बाब्वे के कप्तान चिगुंबरा ने आठ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, हालांकि सफलता सिर्फ चतारा, विलियम्स और मायर को मिली। चतारा ने तीन जबिक मायर और विलियम्स ने दो-दो विकेट चटकाए।

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending