Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

‘विसरनाई’ ने मुझे सांस नहीं लेने दी : तापसी

Published

on

Loading

मुंबई। अभिनेत्री तापसी पन्नू ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता वेट्रिमारन की तमिल थ्रिलर ‘विसरनाई’ को उत्कृष्ट करार देते हुए कहा कि इस फिल्म ने उन्हें सांस भी नहीं लेने दी। तापसी ने इन दिनों चल रहे 17वें जियो एमएएमआई मुंबई फिल्म समारोह में फिल्म देखी।

तापसी ने बताया, “फिल्म ने मुझे एक मिनट भी सांस नहीं लेने दी। इस फिल्म ने मुझे जो भी अनुभव दिए हैं, उससे मैं हैरान नहीं हूं।” सच्ची घटनाओं से प्रेरित यह फिल्म पुलिस के अत्याचार के बारे में है। तापसी ने कहा, “फिल्म देखने के अनुभव को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती। यह एक उत्कृष्ट कृति है और इससे फर्क नहीं पड़ता कि वेट्रिमारन सर को एक फिल्म बनाने में लगभग पांच वर्ष लग जाते हैं।”

तमिल फिल्म ‘आदुकलम’ में वेट्रिमारन के साथ काम कर चुकीं तापसी ने कहा कि अपनी नवीनतम फिल्म से उन्होंने अपना स्तर और ऊंचा उठा लिया है।

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending