Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

वीडियोकॉन एज की नजर 12 फीसदी बाजार हिस्सेदारी पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 2 अगस्त (आईएएनएस)| वीडियोकॉन की स्मार्ट सॉल्यूशंस एवं एंटरप्राइज कम्युनिकेशन इकाई वीडियोकॉन एज ने वित्त वर्ष 2017-18 के लिए 195 करोड़ रुपये के कारोबारी लक्ष्य के साथ कुल एंटरप्राइज कम्युनिकेशन बाजार की करीब 12 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी। इसमें बताया गया कि एंटरप्राइज कम्युनिकेशन खंड में ए2पी (एप्लीकेशन टु पर्सन) एसएमएस, ओबीडी-आईवीआर (आउटबाउंड डायलर-इंटरऐक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स) और अन्य क्लाउड आधारित समाधान प्रमुख हैं जिनमें मिस्ड कॉल और शॉट/लांग कोड सॉल्यूशंस शामिल हैं।

बीएफएसआई (बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं एवं बीमा), ई-कॉमर्स, रिटेल, मीडिया एवं मनोरंजन, पर्यटन, वेलनेस, शैक्षणिक एवं सरकारी क्षेत्र द्वारा अपने ग्राहकों के लिए लेन-देन एवं प्रचार प्रसार के संदेशों के लिए इनका व्यापक इस्तेमाल किया जाता है।

वीडियोकॉन टेलीकॉम एंड स्मार्टफोन्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री बाली ने कहा, एंटरप्राइज कम्युनिकेशन सॉल्यूशंस इकाई ने पिछले साल बहुत बढ़िया काम किया और कई एंटरप्राइज एवं सरकारी क्षेत्र के ग्राहक बनाए। एंटरप्राइज कम्युनिकेशन सॉल्यूशंस का बाजार करीब 1600 करोड़ रुपये का है और हम इस वित्त वर्ष में 12 फीसदी बाजार हिस्सेदारी यानी 195 करोड़ रुपये का कारोबारी लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।

उन्होंने बताया कि एंटरप्राइज कम्युनिकेशन बाजार पर ए2पी एसएमएस का दबदबा है। टेक्नोलॉजी के 2जी से 3जी और फिर 4जी में जाने के बावजूद मोबाइल टेलीफोनी के क्षेत्र में यह पुराना टूल अब भी प्रभावी है। एक समय पी2पी (एक साथी से दूसरे साथी को) के लिए सबसे महत्वपूर्ण रहने वाला एसएमएस अब नयी भूमिका ए2पी (एप्लीकेशन टु पर्सन) मैसेजिंग में आ गया है। जहां यूजर्स को बेहतर अनुभव प्रदान करने वाले एप्लीकेशंस की अगुवाई के चलते पी2पी मैसेजिंग में गिरावट आई है, इस वैश्विक सेवा का नए ढंग से इस्तेमाल बढ़ा है। ए2पी एसएमएस बाजार इस साल 180 अरब एसएमएस से अधिक का रहने का अनुमान है जोकि पिछले साल की तुलना में 6 फीसदी अधिक है।

श्री बाली ने कहा, यह बाजार अगले कुछ वषर्ो ंमें दोगुना बढ़ने की संभावना है। 1.1 अरब मोबाइल उपभोक्ताओं के साथ भारत में मौजूदा ए2पी एसएमएस बाजार का आकार करीब 180 अरब सालाना का है जिसमें प्रति माह प्रति मोबाइल उपभोक्ता 13.5 ए2पी एसएमएस बैठता है। दिलचस्प बात यह है कि यह शेष दुनिया के औसत ए2पी एसएमएस उपभोग का केवल करीब एक चौथाई है जोकि प्रति उपभोक्ता प्रति माह 53 ए2पी एसएमएस है। इसलिए, इस कारोबार के लिए भारी संभावनाएं हैं।

Continue Reading

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending