Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

गैजेट्स

वीवो ला रहा दो-दो सेल्फी कैमरा वाला वी5 प्लस

Published

on

Loading

vivo-v5-plus-smartphone

नई दिल्ली| चीन की स्मार्टफोन निर्माता वीवो के लिए भारतीय बाजार में बीता वर्ष शानदार रहा और अब कंपनी इस वर्ष भारतीय बाजार में अपना नया फ्लैगशिप फोन वीवो वी5 प्लस उतारने की तैयारी कर चुकी है।

कंपनी का दावा है कि वीवो वी5 प्लस 20 मेगापिक्सल के डुअल सेल्फी कैमरा वाला भारतीय बाजार का पहला फोन होगा।

इसके पिछले संस्करण वीवो वी5 में 20 मेगापिक्सल वाला सेल्फी कैमरा और फ्रंट फेसिंग ‘मूनलाइट ग्लो’ फ्लैश लाइट दिया गया था।

वहीं वीवो वी5 प्लस में दो सेल्फी कैमरे दिए गए हैं। इसमें एक 20 मेगापिक्सल का और दूसरा आठ मेगापिक्सल का कैमरा है। इसके अलावा 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी है।

वीवो ने दो सेल्फी कैमरा वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 27,980 रुपये रखी है।

वीवो शुरू से कैमरा और म्यूजिक पर फोकस कर रहा है और इस नए मोबाइल में भी कंपनी ने उसी का ध्यान रखा है।

डिजाइन की बात की जाए तो आईफोन-7 जैसा दिखने वाला यह फुल मेटल बॉडी फोन प्रीमियर श्रेणी का नजर आता है। इयरपीस के बाईं ओर कैमरा सेंसर और दाईं ओर फ्लैश और सेंसर दिया गया है, जबकि फिंगरप्रिंट स्कैनर सामने ही दिया गया है।

20 मेगापिक्सल रेजोल्यूशन पर सेल्फी शानदार आती है और दूसरे सेल्फी कैमरा का उपयोग ‘बोकेह’ मोड में करने के लिए है। दूसरे सेल्फी कैमरा की मदद से बोकेह मोड पर ऐसी तस्वीर खींची जा सकती है, जब किसी खास जगह फोकस करना हो और पृष्ठभूमि धुंधली रखनी हो।

वीवो वी5 प्लस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, चार जीबी का रैम और 64 जीबी क मेमोरी से लैस है और दो सिम कार्ड सपोर्ट करता है।

इसकी सबसे खास बात यह रही कि इस्तेमाल के दौरान फोन के गर्म होने की समस्या नहीं आ रही। फोन का स्कैनर भी शानदार है।

वीवी वी5 प्लस में 3160 एमएच की बैटरी है जो मध्यम से अधिक इस्तेमाल करने पर 26 घंटे तक चलती है।

गैजेट्स

200 MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, मार्केट में धमाल मचाने आ रहा Samsung Galaxy S25 Ultra

Published

on

Loading

नई दिल्ली। सैमसंग ने हाल ही में भारत में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में अपनी नई फोल्डेबल सीरीज को लॉन्च किया था। इसमें कंपनी ने Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 और स्मार्टवॉच में गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा को पेश किया था। अब सैमसंग के अपकमिंग फोन गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।

Galaxy S25 Ultra में मिलने वाले फीचर्स की डिटेल लीक हो गई है। ख़बरों की मानें तो अपकमिंग Galaxy S25 Ultra में यूजर्स को मौजूदा Galaxy S24 Ultra की तुलना में दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं। Galaxy S25 ultra के बैटरी, कैमरा, प्रोसेसर और डिजाइन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।

गैलेक्सी S 25 का कैमरा

गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में ग्राहकों को Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर मिल सकता है। अगर इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 200MP का प्राइमरी कैमरे साथ ही इसमें ग्राहकों को 3X जूम लेंस और 5X पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिल सकता है।

गैलेक्सी S 25 अल्ट्रा की बैटरी

अगर हम सैमसंग के अपकमिंग प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के बैटरी सेक्शन की बात करें तो इसमें 4855mAh से लेकर 5000mAh की बैटरी मिल सकती है। बताया जा रहा है कि इसमें आपको 45W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

Continue Reading

Trending