Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

‘वेल्कम बैक’ का ट्रेलर लांच

Published

on

Loading

मुंबई, हास्य फिल्म ‘वेल्कम बैक’ का ट्रेलर लांच कर दिया गया है। इस अवसर पर फिल्म के सितारे नाना पाटेकर, जॉन अब्राहम और फिल्म के निदेशक अनीस बज्मी भी मौजूद थे। फिल्म के निर्माता फिरोज नाडियावाला तथा संगीत निर्देश अनु मलिक हैं, लेकिन वे ट्रेलर लांच के अवसर पर मौजूद नहीं थे। फिल्म के अभिनेता परेश रावल, नसीरुद्दीन शाह और अभिनेत्री श्रुति हासन भी इस अवसर पर मौजूद नहीं थे।

फिल्म का पोस्टर पिछले सप्ताह जारी किया गया था। कलाकारों ने फिल्म पूरी होने पर खुशी जताई। नाना ने कहा, “यह फिल्म एक साल में ही पूरी होनी थी, लेकिन इसमें देरी हुई। लेकिन आज जब मैंने फिल्म देखी तो मुझे खुशी हुई।”

अनीस बज्मी ने बताया कि फिल्म चार सितंबर को प्रदर्शित होगी। उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि ट्रेलर लोगों को पसंद आएगी और जब आप फिल्म देखेंगे तो इसे सचमुच में पसंद करेंगे।”

वहीं जॉन ने कहा, “मैंने फिल्म में ‘भाई’ (गैंगस्टर) का किरदार निभाया है। फिल्म में अपने अभिनय के लिए मैं अनीस बज्मी को धन्यवाद देता हूं। मैंने परेश सर (परेश रावल), नाना सर (नाना पाटेकर) और अनिल सर (अनिल कपूर) के साथ पहले भी काम किया है और सभी के साथ मेरा तालमेल खास है।”

अनिल कपूर ने भी फिल्म पूरी होने को लेकर खुशी जताते हुए कहा, “फिरोज साहब के निर्माण और अनीस साहब के निर्देशन में बनी फिल्म में काम करना अपने आप में बड़ी बात है। सबसे बड़ी बात है कि मुझे इसमें नाना साहब के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। फिल्म में जॉन, नसीर साहब, परेश साहब जैसे प्रतिभावान कलाकार भी हैं, जिनके साथ में काम करना अपने आप में बड़ा अनुभव है।”

फिल्म 2007 में आई ‘वेल्कम’ की सीक्वल है, जिसमें अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की भूमिका महत्वपूर्ण थी। इस बार फिल्म में श्रुति हासन और डिम्पल कपाड़िया महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending