खेल-कूद
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना
सेंट जोंस (एंटिगा)| विवादास्पद भारत दौरे के बाद वेस्टइंडीज टीम पहली बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए रविवार को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो गई। कैरेबियाई टीम को वहां तीन टेस्ट, तीन टी-20 और पांच एकदिवसीय मैच खेलने हैं। समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार टीम के सदस्य अलग-अलग स्थानों सेंट लूसिया, बारबाडोस और जमैका से रवाना हुए। यह सभी खिलाड़ी लंदन में जुटेंगे और फिर एक साथ जोहांसबर्ग के लिए रवाना हो जाएंगे।
कैरेबियाई खिलाड़ी मंगलवार को जोहांसबर्ग पहुंचेंगे।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शेल्डन कोट्रेल अगले हफ्ते टीम से जुड़ेंगे। वह फिलहाल डब्ल्यूआईसीबी प्रोफेशनल क्रिकेट लीग के तीसरे दौर के मैच में व्यस्त हैं।
उल्लेखनीय है कि अपने बोर्ड से वेतन विवाद के बाद कैरेबियाई खिलाड़ियों द्वारा भारत दौरा बीच में छोड़ देने के कारण दक्षिण अफ्रीकी दौरा भी खटाई में पड़ता दिख रहा था।
सेंट विंसेंट एंड ग्रेनाडा के प्रधानमंत्री राल्फ गोंसालवेस की पहल के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी), वेस्टइंडीज प्लेयर्स एसोसिएशन (डब्ल्यूआईपीए) और खिलाड़ियों के बीच बातचीत के बाद इस विवाद को सुलझाया जा सका।
इस बीच भारत दौरा बीच में छोड़ने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने नाराजगी जाहिर करते हुए कैरेबियाई बोर्ड से सभी द्विपक्षीय रिश्ते खत्म करने का फैसला किया था। साथ ही बीसीसीआई ने डब्ल्यूआईसीबी पर 4.2 करोड़ डॉलर हर्जाने का दावा किया।
डब्ल्यूआईसीबी का हालांकि कहना है कि वह इस संबंध में बीसीसीआई से बात कर रहा है और जल्द ही इस विवाद को सुलझा लेने की कोशिश जारी है।
वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट सेंचुरियन में 17 दिसंबर से शुरू होना है।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड3 days ago
वायु सेना ने उत्तराखंड सरकार को भेजा 213 करोड़ का बिल, आपदा के दौरान की थी सहायता