बिजनेस
वोडाफोन एम-पैसा के आउटलेट्स से निकालें नकदी
नई दिल्ली | भारत को नकदी रहित अर्थव्यवस्था बनाने के सरकार के कदम का समर्थन करते हुए वोडाफोन इण्डिया ने अपने 84 लाख से अधिक एम-पैसा उपभोक्ताओं के लिए एक अनूठी पेशकश की है, जिसके तहत वे अपने डिजिटल वॉलेट का इस्तेमाल करते हुए देश भर के 120,000 से अधिक वोडाफोन एम-पैसा आउटलेट्स से नकद राशि निकाल सकते हैं, जो उपलब्धता पर आधारित होगी।
वोडाफोन एम-पैसा के बिजनेस हैड सुरेश सेठी ने कहा, “वोडाफोन एम-पैसा के उपभोक्ताओं को अब नकदी के इंतजार में अपनी बैंक शाखा या एटीएम के बाहर लम्बी कतारों में खड़े नहीं रहना पड़ेगा। हमने देश भर में 1,20,000 से अधिक एम-पैसा आउटलेट्स का राष्ट्रव्यापी नेटवर्क स्थापित करने के लिए बड़ी मात्रा में निवेश किया है, यह संख्या देश में बैंक शाखाओं की संख्या के बराबर है।
इनमें से 56 फीसदी से अधिक आउटलेट ग्रामीण भारत में स्थित हैं, जो दूर-दराज के इलाकों में भी हैं। हमारे उपभोक्ता इनमें से किसी भी आउटलेट पर जाकर वोडाफोन एम-पैसा के अनूठे कैश आउट फीचर का इस्तेमाल करते हुए अपनी सुविधा के अनुसार डिजिटल वॉलेट से पैसा निकाल सकते हैं।”
सेठी के अनुसार, “इस वॉलेट को क्रेडिट/डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए आसानी से लोड किया जा सकता है। इसके अलावा वोडाफोन एम-पैसा वॉलेट का इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग, बिलों के भुगतान तथा परिवारजनों या दोस्तों को पैसा भेजने के लिए भी किया जा सकता है।”
नकद निकासी सुविधा का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता को अपना पहचान प्रमाण पत्र लेकर नजदीकी वोडाफोन एम-पैसा आउटलेट जाना होगा, जहां वे उपलब्धता एवं आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार नकद राशि पा सकते हैं।
बिजनेस
धनतेरस के मौके पर जियो फाइनेंस की स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च, मात्र 10 रुपये में खरीद सकते हैं डिजिटल सोना
नई दिल्ली। दिवाली से पहले धनतेरस के मौके पर जियो फाइनेंस सर्विसेज लिमिटेड ने स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च की है। स्मार्टगोल्ड योजना में डिजिटली सोने की खरीद के साथ सोने में किए गए निवेश को भुनाया भी जा सकता है। सोने में किए गए निवेश से मिली स्मार्टगोल्ड युनिट किसी भी वक्त नकद, सोने के सिक्कों या आभूषणों में बदला जा सकता है। दिलचस्प यह है कि स्मार्टगोल्ड में हजारों या लाखों रुपये के निवेश की जरूरत नहीं है, मात्र 10 रु में भी सोना खरीदा जा सकता है।
जियो फाइनेंस ऐप पर स्मार्टगोल्ड योजना में सोने में निवेश के दो विकल्प ग्राहक के पास उपलब्ध हैं। पहला वह निवेश की कुल राशि तय कर सकता है, दूसरा वह सोने के भार यानी ग्राम में निवेश कर सकता है। भौतिक सोने की डिलीवरी 0.5 ग्राम और उससे अधिक की होल्डिंग पर ही होगी। यह 0.5 ग्राम, 1 ग्राम, 2 ग्राम, 5 ग्राम और 10 ग्राम के मूल्यवर्ग में उपलब्ध होगी। ग्राहक चाहे तो ऐप पर सीधा सोने के सिक्के खरीद कर होम डिलिवरी की सुविधा का लाभ भी उठा सकता है।
ग्राहक का सोना सुरक्षित रखने के लिए, निवेश के बाद स्मार्टगोल्ड में निवेश के बराबर 24 कैरेट का सोना खरीदा जाएगा और उसे एक इंश्योर्ड वॉल्ट यानी तिजोरी में रखा जाएगा। इससे सोने की संभाल से तो मुक्ति मिलेगी ही, चोरी-चकारी का डर भी नहीं सताएगा। जियो फाइनेंस ऐप पर जब चाहें तब सोने की लाइव मार्किट कीमतें देखी जा सकती हैं। स्मार्टगोल्ड दरअसल डिजिटल सोना खरीदने का एक सुविधाजनक, सुरक्षित और सहज तरीका है।
-
लाइफ स्टाइल12 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल18 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश14 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद19 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
मनोरंजन3 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद