Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

व्यापमं का खुलासा करने वाले व्हिसलब्लोअर की पत्नी से 10 लाख बरामद

Published

on

Loading

इंदौर। मध्य प्रदेश के व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले के खुलासा में अहम् भूमिका निभाने वाले व्हिसलब्लोअर प्रशांत पाडे की पत्नी मेघना को इंदौर पुलिस ने नौ लाख 96 हजार रुपये के साथ हिरासत में लिया, और धनराशि जब्त कर मेघना को छोड़ दिया। मेघना के पति प्रशांत ने पुलिस की इस कार्रवाई को परेशान करने वाला कदम करार दिया है।

इंदौर पूर्वी क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक ओपी त्रिपाठी ने रविवार को कहा, “शनिवार शाम मेघना पांडे को नेहरू स्टेडियम स्थित लक्ष्मी कंपनी से बाहर निकलते हुए पकड़ा था। उनके पास से नौ लाख 96 हजार रुपये मिले थे। वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाईं तो उन्हें महिला थाने ले जाया गया। वह पूछताछ में नहीं बता पाईं कि उनके पास यह रकम कहां से आई है, साथ ही उन्होंने कई बार बयान बदले। इसके बाद पुलिस ने रकम जब्त कर मेघना को छोड़ दिया।”

त्रिपाठी ने कहा कि मेघना के पास से मिली राशि के बारे में आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है। आयकर विभाग की ओर से जानकारी मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर, प्रशांत पांडे ने कहा है कि पुलिस ने यह कार्रवाई उन्हें परेशान करने के लिए की है। उन्होंने कहा, “जो राशि पुलिस ने जब्त की है, वह राशि मकान खरीदने के लिए बैंक से निकाली गई है। पांडे का आरोप है कि सरकार द्वारा उन पर इसलिए दवाब डाला जा रहा है, क्योंकि वह व्यापमं की लड़ाई लड़ रहे हैं।”

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending