अन्तर्राष्ट्रीय
शपथ ग्रहण समारोह से पहले रात्रिभोज में पत्नी संग शमिल हुए ट्रंप
वाशिंगटन | अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले रात्रिभोज में अपनी पत्नी मेलानिया के साथ शामिल हुए, जहां उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह के बारे में उत्साहपूर्वक बात की। ‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के मुताबकि, वाशिंगटन डी.सी के यूनियन स्टेशन के मंच पर नवनिर्वाचित उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने 70 वर्षीय ट्रंप का परिचय कराया।
सुनहरा गाउन पहने हुए मेलानिया का हाथ थामे ट्रंप ने अमेरिका का 45वां राष्ट्रपति बनने से पहले अंतिम भाषण दिया।
अपने भाषण में उन्होंने अपने स्टाफ के काम की सराहना की और डेमोक्रेटिक पार्टी नेता हिलेरी क्लिंटन पर परोक्ष रूप से कटाक्ष भी किए। उन्होंने मजाक करते हुए कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में अनुमान के मुताबिक अगर बारिश हुई तो उन्हें मिलने वाले यह ताने तो रुक जाएंगे कि उनके बालों पर गुरत्वाकर्षण का असर नहीं पड़ता।
ट्रंप ने कहा, “चाहे बारिश हो या नहीं हो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता और अगर सच में बारिश होती है तो यह अच्छा होगा क्योंकि तब लोगों को यह पता चल जाएगा कि ये मेरे असली बाल हैं। यह थोड़ा बेतरीब होगा लेकिन उन्हें मेरे असली बाल देखने को मिलेंगे।”
उन्होंने उनके चुनाव के लिए दान देने वालों और अपने परिवार के प्रति आभार जताया। अपने भाषण में ट्रंप ने चुनाव प्राचार अभियान की मैनेजर रही और अब जल्द ही वरिष्ठ सलाहकार बनने जा रही केलियान कॉनवे का भी विशेष रूप से आभार जतााय।
ट्रंप ने अपने सभी बच्चों का भी जिक्र किया। टिफनी को उन्होंने ‘अविश्वसनीय’ बताया और इवांका को भी उन्होंने ‘कड़ी महनत करने और अच्छा पति चुनने पर’ बधाई दी।
अपने दामाद जेरेड कुशनर के साथ अपने करीबी रिश्तों के बारे में बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्होंने इवांका से उसका पति चुरा लिया है। कुशनर अवैतनिक रूप से ट्रंप के वरिष्ठ सलाहकार बनेंगे।
ट्रंप ने समर्थकों से कहा, आप को भूलाया नहीं गया
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण समारोह की पूर्व संध्या पर आयोजित ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ संगीत समारोह के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए खुद को अंदोलन का दूत बताया और भूला दिए गए पुरुषों एवं महिलाओं के चैंपियन के रूप में खुद को पेश किया। एबीसी न्यूज के अनुसार, ट्रंप ने कहा, “यह यात्रा 18 महीने पहले शुरू हुई थी।”
ट्रंप ने लिंकन मेमोरियल में कहा, “मुझे इसके साथ कुछ करना है, लेकिन मैंने जो किया उससे कहीं ज्यादा आपको इसके साथ करना है। मैं दूत हूं।” उन्होंने कहा कि अब तक जो होता आया है, उसे देखकर सब थक चुके हैं और वास्तविक बदलाव चाहते हैं।
ट्रंप के मुताबिक, “हम अमेरिका को फिर से महान बनाने जा रहे हैं और मैं इसे पहले से भी ज्यादा महान बनाऊंगा।” इस संगीत कार्यक्रम में गायक व संगीतकार टोबी कीथ और रॉक बैंड ‘3 डोर्स डाउन’ भी शामिल हुए।
अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिकी चुनाव में ट्रंप की जीत, समर्थकों ने लगाए USA-USA के नारे
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल करते हुए कमला हैरिस को हरा दिया है। फॉक्स न्यूज के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। ऐसे में ये साफ है कि अब अमेरिका की कमान डोनाल्ड ट्रंप के हाथों में होगी। चुआव में जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देखो आज मैं कहां हूं। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों का धन्यवाद दिया और कहा कि मैंने ऐसा जश्न पहले नहीं देखा। उन्होंने कहा कि वह देश को सुरक्षित करने के लिए सबकुछ करेंगे। इस दौरान उनके समर्थक USA-USA के नारे लगाते रहे।
डोनाल्ड ट्रंप ने ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ का नारा दोहराते हुए कहा कि मैं अमेरिका के लिए हर पल काम करूंगा। उन्होंने कहा कि ये मेरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण पल है और मेरा सबकुछ अमेरिका के लिए समर्पित है। ट्रंप ने कहा कि मैं हर नागरिक, आपके लिए, आपके परिवार के लिए और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा। हर दिन, मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ता रहूंगा। मैं तब तक आराम नहीं करूंगा जब तक हम अपने बच्चों को मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं दे देते आप इसके पात्र हैं।
डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि हम अपने देश को ठीक करने में मदद करने जा रहे हैं। हमारे पास एक ऐसा देश है जिसे मदद की ज़रूरत है। हम अपनी सीमाओं को ठीक करने जा रहे हैं। आज रात इतिहास एक कारण से है और कारण सिर्फ इतना है कि, हमने उन बाधाओं को पार कर लिया जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था, यह बिल्कुल स्पष्ट है कि हमने सबसे अविश्वसनीय राजनीतिक जीत हासिल की है।
-
आध्यात्म3 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल3 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
मनोरंजन2 days ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में AQI 400 तक पहुंचा
-
मनोरंजन3 days ago
बिग बॉस सीजन 18 अब अपने मजेदार मोड़ पर, इसी बीच चार लोग हुए नॉमिनेट
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
हरदोई में भीषण सड़क हादसा, डीसीएम-ऑटो की टक्कर में 10 की मौत
-
प्रादेशिक3 days ago
झारखंड राज्य आदिवासियों का है और वे ही इस पर शासन करेंगे: हेमंत सोरेन
-
मनोरंजन19 hours ago
ईशान खट्टर अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड चांदनी के साथ डिनर डेट पर गए, मीडिया को देख चौंका कपल