लाइफ स्टाइल
शरद ऋतु में क्या हो फैशन रुझान
नई दिल्ली| जब आप गर्मियों के कपड़ों को अलमारी में पैक कर रखने के बाद आरामदायक शरद मौसम में पहनने वाले कपड़ों के लिए जगह बनाते हैं तो आप यह जरूर सुनिश्चित कर लें कि इसमें कैपलेट्स, मखमल और मेटैलिक कपड़े जरूर हों। यह सुझाव विशेषज्ञ का है।
रोपोसो नामक फैशन और लाइफस्टाइल सोशल नेटवर्क की फैशन प्रमुख सिद्धिका गुप्ता ने आपको शरद ऋतु में ट्रेंडी दिखने में मदद करने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं जो इस प्रकार है :
मखमली कपड़े इस पतझड़ में राज करेंगे। यह कपड़ा पर्शियन नीला रंग से लेकर ऑक्सब्लड लाल समेत हर शेड्स में शानदार है। यह कॉकटेल ड्रेस, जंपसूट्स, क्रॉप टॉप्स और शाम में पहने जाने वाली गाउन सबके साथ जंचेगा। एक तरफ के कंधे वाले ड्रेस ने धमाके के साथ वापसी की है। यह स्टाइल चार्ट में हर जगह छाया हुआ है।
रफल्स (झालर) वाले कपड़े कुछ समय से फैशन में हैं। यह कपड़े वसंत के मौसम के साथ ही पतझड़ में भी इस्तेमाल में लाए जा सकते हैं। साल 1980 के दौर को देख कर प्रेरणा ले लेकिन इसमें आधुनिकता का भी समावेश करें। थोड़े सख्त और कम ढीले (बेडौल) कपड़े पहने। यह आपको अलग दिखाएगा।
वसंत में पहने जाने वाले स्लिप ड्रेसेज को पूरे बाजू की शर्ट और आरामदायक बुनाई वाले कपड़ों के साथ पहना जा सकता है। आप इसका ऑफ शोल्डर और पिनाफोर (बच्चों के कपड़ों के ऊपर का कपड़ा) के साथ संयोजन कर सकते हैं।
आप गहरे रंग जैसे काला, क्रैनबेरी, ओक और पुराने ब्रोकेड कपड़ों पर खिलते हरे रंग का चुनाव बढ़िया और राजसी लुक के लिए कर सकते हैं।
कैपेलेट पतझड़ का नया जैकेट है। इसको लपेटने का अंदाज न केवल आपको गर्माहट देता है, बल्कि तहों को सही से उभारता भी है।
सादे लुक से हटकर ग्लैमरस नजर आने के लिए चमकदार मेटैलिक कपड़ों का चुनाव बेहतर है। चमकदार धातु के काम वाले कपड़ों को थोड़े ढीले तिरछे स्लाउशी टैन पैंट और फ्लैट स्लाइड के साथ पहन सकते हैं। आप विभन्न प्रकार के चमकदार मैटेलिक स्कर्ट और कोट का चुनाव भी कर सकते हैं, जो सबको आपकी ओर आकर्षित कर देगी।
खड़ा कॉलर, मखमल, चमड़े और धातु आदि के काम वाले कपड़ों को फैशन के दीवाने लोग सराहते हैं। कई तहों वाले सजीले चोकर्स या एक पीस वाले चोकर्स इस मौसम में आप की शान को बढ़ाते हैं।
लाइफ स्टाइल
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
नई दिल्ली। सुबह उठने के बाद अक्सर लोगों का चेहरा डल नजर आता है, तो आपको कुछ छोटे-छोटे उपाय करने चाहिए जिससे कि आपको इस प्रॉब्लम से छुटकारा मिल सके। रात के समय अगर आप कुछ टिप्स को फॉलो करके सोते हैं, तो फिर सुबह आपकी स्किन काफी दमकती हुई नजर आएगी।
आपकी स्किन अगर ऑयली है, तो आप रात के समय चेहरा धोने के बाद एलोवेरा जेल से मसाज करके सोएं। इससे आपका चेहरा सुबह उठने पर काफी ग्लोइंग नजर आएगा।
मेकअप उतारकर सोएं
आप अगर मेकअप के साथ ही सो जाते हैं, तो इससे आपका चेहरा डल नजर आने लग जाता है। साथ ही रात के समय मेकअप में मौजूद केमिकल्स आपकी स्किन पर रिएक्ट भी कर सकते हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि पिम्पल्स से बचाव के लिए मेकअप उतारकर सोएं।
रात को चेहरे पर सीटीएम जरूर करें
चेहरे को ग्लोइंग बनाने और डलनेस दूर करने के लिए सीटीएम रूटीन को फॉलो करें। इसके लिए रात को सोने से पहले आपको चेहरा क्लींजर से साफ करना है, फिर टोनिंग करने के बाद मॉश्चराइजर लगाना है।
चेहरे पर फेसमॉस्क लगाकर न सोएं
कई ऐसे प्रॉडक्ट होते हैं जिन पर लिखा होता है कि यह नाइट ग्लोइंग पैक की तरह काम करते हैं और आप इसे रात में लगाकर सो सकते हैं लेकिन हर किसी की स्किन पर यह प्रॉडक्ट सूट नहीं करते हैं, इसलिए रात को कोई भी फेसमास्क लगाकर न सोएं।
-
लाइफ स्टाइल21 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल4 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश23 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद4 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद2 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
नेशनल4 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद