खेल-कूद
शादी नहीं, टेनिस पर ध्यान देना चाहती हैं शारापोवा
पेरिस| मौजूदा फ्रेंच ओपन चैम्पियन रूस की मारिया शारापोवा ने कहा है कि वह दूसरे टेनिस खिलाड़ियों को शादी करते देख खुश हैं लेकिन फिलहाल उनकी ऐसी कोई इच्छा नहीं है। शारापोवा के अनुसार वह अभी टेनिस पर ही ध्यान देना चाहती हैं। विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त शारापोवा पिछले हफ्ते रोम मास्टर्स का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहीं। महज 17 साल की उम्र में 2004 में विंबलडन खिताब जीतने वाली शारापोवा के नाम चार ग्रैंड स्लैम खिलाब हैं। वह 2012 और 2014 में फ्रेंच ओपन जीतने में कामयाब रहीं।
शारापोवा ने शुक्रवार को कहा, “हम एथलीट हैं और यहां अपना काम कर रहे हैं। हम कई बार भूल जाते हैं कि टेनिस हमारी जिंदगी का एक छोटा सा हिस्सा है। खासकर महिलाओं के लिए इसमें अपने करियर को लंबा खींच पाना ज्यादा मुश्किल है।”
शारापोवा के अनुसार, “पुरुषों का करियर शायद थोड़ा ज्यादा लंबा होता होगा, लेकिन महिलाओं के लिए परिवार और बच्चे की वजह से यह मुश्किल होता है।”
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले तीसरे वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के पुरुष खिलाड़ी एंडी मरे परिणय सूत्र में बंधे। वहीं, शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविक भी हाल में पिता बने।
शारापोवा के अनुसार, “इतने सारे परिवार वाले पुरुष खिलाड़ियों को देखना अच्छा अनुभव है। मैंने इस बारे में लेकिन अभी कुछ नहीं सोचा है। मैंने एक खेल को अपना करियर चुना है तथा इसमें और अच्छा करना चाहती हूं।”
फ्रेंच ओपन में शारापोवा अपने अभियान की शुरुआत एस्टोनिया की काइया केनेपी के खिलाफ करेंगी। फ्रेंच ओपन रविवार से शुरू होना है।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख