Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

शादी न होने से परेशान युवक ने की आत्महत्या

Published

on

Loading

झांसी। रिश्ता तय होने के एक वर्ष होने को आ रहा है लेकिन अब तक शादी नहीं हुई, जिससे परेशान होकर एक युवक ने घर में मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना है जनपद में थाना बरूआसागर अन्तर्गत ग्राम बनगुवां की। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक के पिता मनोज कुमार रायकवार ने बताया कि उसका 20 वर्षीय बेटा प्रदीप वेतवा नदी में नाव से जाकर सिक्खे बीनने का काम करता था। उसकी शादी रानीपुर में एक वर्ष पूर्व एक लड़की से तय हुई थी। रिश्ता तय होने के बाद लड़की वालों ने शादी करने के नाम पर केवल आश्वासन दिया, इसी बीच लड़की वालों की उसके बेटे से फोन पर वार्ता होने लगी।

पिछले दिनों उसका बेटा अपनी होने वाली पत्नी से मिलने मऊरानीपुर में आयोजित जल विहार महोत्सव गया हुआ था, महोत्सव में शामिल होकर जब उसका बेटा घर आया तो वह उदास नजर आया, इससे पहले वे इसका कारण अपने बेटे से जानते, उससे पहले ही उसने कमरे में जाकर आग लगा ली।

आग को जब तक बुझाया गया तब तक वह गम्भीर रूप से झुलस गया। झुलसी अवस्था में उसे झांसी मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश

आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Published

on

Loading

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।

विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Continue Reading

Trending