मनोरंजन
शाहरुख खान ने किया सबसे बड़ा खुलासा, इस दिन छोड़ देंगे एक्टिंग
मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के चाहने वाले पूरी दुनिया में हैं। अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाले शाहरुख के फैन्स आपको दुनिया के किसी भी कोने में मिल जाएंगे।
शाहरुख को शोहरत विरासत में नहीं मिली बल्कि उन्होंने इसे कड़ी मेहनत के दम पर हासिल किया है। जिन फिल्मों ने शाहरुख को आज बॉलीवुड का बादशाह बनाया है, उन्हीं फिल्मों की वजह से एक्टर को जिंदगी की सबसे बड़ी हिचकी से उभरने में मदद मिली थी। इसका खुलासा उन्होंने रानी मुखर्जी के साथ एक चैट में किया।
इन दिनों रानी मुखर्जी अलग अंदाज में अपनी फिल्म हिचकी का प्रमोशन कर रही हैं। वे बॉलीवुड सेलेब्स से उनकी सबसे बड़ी हिचकी के बारे में पूछ रही हैं। इसी सिलसिले में जब रानी ने शाहरुख से उनकी सबसे बड़ी हिचकी के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब देते हुए अपनी एक्टिंग से जुड़ा एक खुलासा भी कर दिया। उन्होंने बताया कि वे कब एक्टिंग करना छोड़ देंगे।
शाहरुख ने कहा, मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी हिचकी पेरेंट्स का निधन है। जब में 15 साल का था तब पापा गुजर गए थे। 24 साल में मां का निधन हो गया था। हम आर्थिक रुप से स्ट्रॉन्ग नहीं थे। मैं तब मास्टर की पढ़ाई कर रहा था। पेरेंट्स के बिना खाली घर मुझे और मेरी बहन को काटने को दौड़ता था।
एक्टर ने आगे कहा, माता-पिता को खोने का दर्द और अकेलेपन का दुख मेरी जिंदगी पर हावी हो रहा था। तब मैंने अपनी इस हिचकी को एक्टिंग के जरिए भरने की कोशिश की।
वह कहते हैं, एक्टिंग के जरिए मैं अपने इमोशन और भावनाओं का बाहर निकालता हूं। उनका कहना है, मैंने अपने परिवार को कहा है कि जिस दिन सुबह उठकर मुझे लगेगा कि मैं पेरेंट्स से जुड़ी सारी भावनाएं बाहर निकाल चुका हूं। साथ ही मुझे यह एहसास होगा कि बतौर एक्टर अब कोई इमोशन दिखाने को नहीं बचा है। तब मैं एक्टिंग छोड़ दूंगा।
आपको बता दें, रानी की फिल्म हिचकी 23 मार्च को रिलीज हो रही है। इसमें रानी एक टीचर के रोल में हैं, जिसे टॉरेट सिंड्रोंम नामक बीमारी है। इस वजह से उसे लगातार हिचकी आती है, जो उसके करियर के लिए एक रुकावट बनती है। फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ पी मल्होत्रा हैं जबकि फिल्म को प्रोड्यूस रानी के पति और जाने-माने निर्माता-निर्देशक आदित्य चोपड़ा ने किया है।
नेशनल
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.
यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.
पीएम मोदी ने ली जानकारी
मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है
-
लाइफ स्टाइल18 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल35 mins ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश20 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद1 hour ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे है अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद1 day ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
ऑफ़बीट1 day ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद