Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

शिल्पी श्वेता को मिला बेस्ट गारमेंट कंस्ट्रशन अवॉर्ड

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 26 मई, (आईएएनएस)| शिल्पी श्वेता को ‘निफ्ट बेस्ट गारमेंट कंस्ट्रशन अवॉर्ड, 2108’ से सम्मानित किया गया। शिल्पी को ऊषा इंटरनेशनल द्वारा ऊषा जेनोम ड्रीम मेकर 120 सुइंग मशीन ट्रॉफी, प्रमाणपत्र और 10,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।

ऊषा इंटरनेशनल लिमिटेड ने दीक्षांत समारोह में ‘निफ्ट बेस्ट गारमेंट कंस्ट्रशन अवॉर्ड, 2108’ के विजेता को पुरस्कार प्रदान किया।

कंपनी मुंबई, चेन्नई, कन्नूर, पटना, गांधीनगर, हैदराबाद, कांगड़ा, बंेगलुरू, रायबरेली, शिलांग, भुवनेश्वर, कोलकाता और नई दिल्ली के अपने 13 निफ्ट (एफआईएफटी) सेंटर्स में उभरते फैशन डिजाइनरों को प्रोत्साहित करने के लिए वर्ष 2000 से हर साल यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान कर रही है।

उषा इंटरनेशनल के वाइस प्रेसिडेंट हरविंदर सिंह ने कहा, शहरी महिलाओं में सिलाई और डिजाइनिंग के हुनर को बेहतर बनाने के लिए पूरे देशभर में 800 ऊषा सुइंग स्कूल खोले गए हैं। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में 16,646 ऊषा सिलाई स्कूल खोले हैं। ऊषा सिलाई स्कूल पूरे भारतवर्ष में समुदाय-आधारित सामाजिक पहल है, जोकि ग्रामीण महिलाओं को उद्यमी बनने और उन्हें घर बैठे सिलाई सीखने में सक्षम बनाता है।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending