Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

शिवसेना ने उगली आग, मुफ्ती को कहा- गीदड़ की औलाद

Published

on

Saamna-Mufti-mohammad-saeed

Loading

मुंबई। शिवसेना ने जम्मू कश्मीर में भाजपा-पीडीपी सरकार के मुखिया मुफ्ती मोहम्मद सईद के खिलाफ आग उगली है। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में ‘गीदड़ की औलाद’ शीर्षक से छपे संपादकीय में भाजपा को भी नसीहत दी गई है। संपादकीय में मुफ्ती के पाकिस्तान प्रेम पर जमकर निशाना साधते हुए कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का पाकिस्तान और अफजल गुरु के संदर्भ में दिया गया बयान देशद्रोह और सर्वोच्च न्यायालय की अवमानना के समान है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महीने की शुरुआत में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के सहयोग से जम्मू एवं कश्मीर में सरकार बनाई है। शिवसेना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में लिए गए शपथ के तुरंत बाद सईद ने जम्मू एवं कश्मीर में शांतिपूर्ण चुनाव का श्रेय पाकिस्तान और पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों को दिया। एक दिन बाद सईद और उनकी पार्टी पीडीपी ने अफजल गुरु के अवशेष की मांग की थी। अफजल को संसद भवन पर हमला मामले में संलिप्त रहने का दोषी पाया गया था और उसे 2013 में फांसी दे दी गई थी। सामना में लिखा गया है, ‘सईद के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मौजूद थे। शपथ के बाद सईद ने उसी जगह जहर उगला। सईद का कहना है कि कश्मीर में में चुनाव शांतिपूर्वक पाकिस्तान और पाकिस्तानपरस्त आतंकी संगठनों की मेहरबानी से संपन्न हो सके। यह बयान देकर सईद ने साबित कर दिया कि वह खुद गीदड़ की औलाद हैं।’

शिवसेना ने कहा कि सफल चुनाव का श्रेय निर्वाचन आयोग, आतंकवादी खतरे के बीच मतदान केंद्रों पर कतारों में खड़े रहने वाली जनता और 24 घंटे तैनात भारतीय सैनिकों को दी जानी चाहिए। शिव सेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में शनिवार को कहा, “हालांकि, पाकिस्तान और आतंकवादियों को श्रेय देकर सईद ने निर्वाचन आयोग, जनता और सेना का अपमान किया है और अफजल के पार्थिव अवशेष की मांग कर राजद्रोह की सारी सीमाएं लांघ दी है।” सामना ने आगाह किया है, “अंतत: अफजल एक अपराधी था और उसे सहानुभूति देना सर्वोच्च न्यायालय की अवमानना करने के समान और भारतीय कानून के साथ खिलवाड़ करना है। अगर सईद का यह आचरण जारी रहा, तो देश को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।” शिवसेना ने यह भी कहा है कि भाजपा को जम्मू एवं कश्मीर में पीडीपी के साथ गठबंधन सरकार चलाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

उत्तर प्रदेश

आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Published

on

Loading

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।

विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Continue Reading

Trending