मुख्य समाचार
शीना बोरा हत्याकांड : मां, सौतेले पिताओं पर हत्या, षड्यंत्र का आरोप तय
मुंबई | केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक विशेष अदालत ने मंगलवार को सनसनीखेज शीना बोरा हत्याकांड में उसकी मां इंद्राणी मुखर्जी और दो सौतेले पिता पीटर मुखर्जी तथा संजीव खन्ना के खिलाफ आरोप तय किए। तीनों के खिलाफ शीना की हत्या, अपहरण, हत्या के लिए उकसाने, साजिश करने तथा अन्य आरोप तय किए गए हैं। मुंबई मेट्रो वन प्राइवेट लिमिटेड की पूर्व एक्जक्यूटिव 24 वर्षीया शीना की 24 अप्रैल, 2012 को हत्या कर दी गई थी।
तीनों आरोपियों ने खुद को बेकसूर बताते हुए कहा कि वह मुकदमे का सामना करने के लिए तैयार हैं। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख एक फरवरी मुकर्रर की है।
मामले के विशेष अभियोजक प्रख्यात वकील उज्जवल निकम ने कहा कि इस मामले में सबसे कम सजा आजीवन कारावास है और सुनवाई का अगला कदम आरोपियों के खिलाफ लगे आरोपों को सिद्ध करना होगा।
तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत हत्या, हत्या के लिए आपराधिक षड्यंत्र, अपहरण तथा सबूत मिटाने को लेकर आरोप तय किए गए हैं।
खन्ना तथा इंद्राणी पर मिखाइल बोरा की हत्या के प्रयास का अतिरिक्त आरोप तय किया गया है। मिखाइल बोरा इंद्राणी का बेटा और शीना बोरा का भाई है, जिसने दावा किया कि जिस शाम उसकी बहन की हत्या की गई, उसी दिन उसके ड्रिंक में नशे की गोली मिलाकर उसकी जान लेने का भी प्रयास किया गया।
इंद्राणी तथा उनके पूर्व पति खन्ना को अगस्त 2015 में उनके पूर्व ड्राइवर श्यामवर राय के साथ गिरफ्तार किया गया था, जबकि इंद्राणी के मौजूदा पति पीटर मुखर्जी को उसी साल नवंबर में गिरफ्तार किया गया था।
गिरफ्तारी के बाद से ही मुखर्जी दंपति व खन्ना पुलिस तथा सीबीआई की हिरासत में हैं।
आरोप तय करने को लेकर बहस 19 दिसंबर को शुरू हुई थी। सीबीआई ने तर्क दिया कि पीड़िता की हत्या पीटर मुखर्जी के बेटे राहुल मुखर्जी के बेटे से संबंधों को लेकर की गई। राहुल पीटर की पूर्व पत्नी का बेटा है।
सीबीआई की विशेष अदालत से माफी के बदले जून 2016 को राय सरकारी गवाह बन गया।
माना जा रहा है कि बाद में उसने हादसे से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां सीबीआई को दीं। सीबीआई ने इस मामले की जांच का जिम्मा 2015 के अंत में मुंबई पुलिस से लिया था।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
बिजनेस3 days ago
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक