Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

शूमाकर का स्वास्थ्य ठीक नहीं : मोंटेजेमोलो

Published

on

Loading

Former Ferrari driver Michael Schumacher of Germany looks on during the qualifying session for the Italian F1 Grand Prix race at the Monza racetrack in Monza, near Milan, in this September 13, 2008 file photo. REUTERS/Alessandro Bianchi

ज्यूरिख| फरारी के पूर्व अध्यक्ष लुका कोर्डेरो डी मोंटेजेमोलो ने कहा है कि सात बार के फॉर्मूला-1 चैम्पियन माइकल शूमाकर का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। 31 वर्षीय मोंटेजेमोलो ने शूमाकर के स्वास्थ्य के बारे में अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया।

मोंटेजेमोलो ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया, “मेरे पास खबर है और दुर्भाग्य से यह अच्छी नहीं है।” शूमाकर दिसंबर 2013 में फ्रांस के मेरिबेल में आल्प्स पहाड़ी पर स्की करते समय गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे। वह स्विट्जरलैंड में स्थित अपने घर में उपचार ले रहे हैं।

पिछले साल नवंबर में एफआईए के अध्यक्ष जीन टोड ने कहा कि दुर्घटना के दो साल बाद भी शूमाकर ‘संघर्ष’ कर रहे हैं। मोंटेजेमोलो ने कहा, “जीवन भी अजीब है। वह एक बेहतरीन ड्राइवर हैं और उनके साथ 1999 में फरारी संबंधित सिर्फ एक हादसा हुआ था।”

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending