बिजनेस
शेयर बाजार : आम बजट से तय होगी बाजार की चाल
मुंबई | आगामी सप्ताह वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा 2017-18 का आम बजट पेश होने से बाजार का रुख तय होगा। इसके साथ ही आर्थिक आंकड़ों, वैश्विक बाजारों के रूझान, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों और घरेलू संस्थागत निवेशकों के निवेश, डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतें बाजार का रुख तय करेंगी। आम बजट 2017-18 बुधवार यानी एक फरवरी को वित्त मंत्रालय अरुण जेटली द्वारा संसद में पेश किया जाएगा। बजट से पहल मंगलवार यानी 31 जनवरी यानी बजट सत्र के पहले दिन आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा। पहली बार रेल बजट को आम बजट के साथ ही प्रस्तुत किया जाएगा। इस बार बजट को पारंपरिक रूप से फरवरी के अंत में पेश करने के बजाए एक महीने पहले ही पेश किया जाएगा। बजट को पहले पेश करने का फैसला नए वित्तीय वर्ष शुरू होने से पहले खर्च और कर प्रस्तावों को पूरा करना है।
ऐसी उम्मीद है कि अरुण जेटली देश के आम करदाताओं को लाभ पहुंचाने के लिए आयकर दरों में संशोधन कर सकते हैं। मौजूदा आयकर सीमा 2.5 लाख रुपये है और सरकार इसे बढ़ाकर चार लाख रुपये कर सकती है। नोटबंदी के फैसले के बाद यह पहला बजट है इसलिए इसमें नकदी रहित लेनदेन को बढ़ावा देने के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है। कार्ड भुगतान पर छूट, कार्ड के जरिए टॉल बूथ पर छूट आदि। रिपोटरें के मुताबिक, आगामी बजट में रेलवे और रक्षा क्षेत्र में अधिक आवंटन की उम्मीदे हैं ताकि इससे पूंजीगत क्षेत्र को प्रोत्साहन मिल सके।
अगले सप्ताह कई बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे पेश होने वाले है जिसमें ग्रासिम इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक के तिमाही आंकड़े 30 जनवरी को घोषित किए जाएंगे। बजाज ऑटो, आईसीआईसीआई बैंक और ओएनजीसी के 31 जनवरी, आइशर मोटर्स के एक फरवरी, एसीसी के तीन फरवरी और डॉ. रेड्डीज के चार फरवरी को जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही स्वतंत्र वैश्विक एजेंसी मार्किट इकोनॉमिक्स देश के जनवरी महीने के मैन्युफैक्च रिंग क्षेत्र के मासिक सर्वेक्षण को भी जारी करेंगे।
इसके साथ ही सरकारी तेल कंपनियों के और वाहन कंपनियों के शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी। अगले सप्ताह सरकारी तेल कंपनियों की मासिक ईंधन मूल्य समीक्षा होनी है। आमतौर पर अंतर्राष्ट्रीय तेल बाजार के रूझान के आधार पर महीने के मध्य में या अंत में ईंधन कीमतों की समीक्षा होती है।
अगले सप्ताह तेल कंपनियों की ईंधन कीमतों में संशोधन की वजह से विमानन कंपनियों के शेयरों पर भी निवेशकों की नजर रहेगी।
वैश्विक मोर्चे पर मार्किट इकोनॉमिक्स अमेरिका और यूरोक्षेत्र के जनवरी माह के मैन्युफैक्च रिंग क्षेत्र के प्रदर्शन के आधार पर मासिक सर्वेक्षण जारी करेगा। इसके साथ ही कैक्सिन चाइना जनरल मैन्युफैक्च रिंग पीएमआई के आंकड़े तीन फरवरी को जारी किए जाएंगे। फेडरल ओपन मार्किट कमिटी (एफओएमसी) दो दिवसीय बैठक के बाद मौद्रिक नीतिगत समीक्षा बैठक के नतीजे 21 जनवरी और एक फरवरी को जारी करेगा। फेडरल रिजर्व ने दिसंबर माह में 2016 में पहली बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी औ यह संकेत दिए थे कि अगले साल भी दरें तेजी से बढ़ सकती हैं।
ऑटोमोबाइल
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।
माइलेज मिलेगा शानदार
मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।
सेफ्टी का है खास इंतजाम
ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुंभ 2025 विशेष : महाकुंभ में संगम की कलकल के साथ ही मन मोह लेगी 90 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षियों की कलरव
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
एनडीए सरकार बनने पर घुसपैठियों को लात मारकर निकालेंगेः योगी
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन के लिए 07 हजार बसों के अलावा 550 शटल बसें संचालित करेगा परिवहन निगम
-
प्रादेशिक3 days ago
मध्य प्रदेश सरकार बना रही है किसान आई.डी, जिससे किसानों को होगा फायदा