Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

आज भोपाल जाएंगे पीएम मोदी, पहले शौर्य स्मारक का करेंगे लोकार्पण

Published

on

Loading

bhopal war memorialभोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में निर्मित शौर्य स्मारक का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को लोकार्पण करेंगे। वह यहां पूर्व सैनिक सम्मेलन व शौर्य सम्मान सभा को भी संबोधित करेंगे। लगभग 12 एकड़ क्षेत्र में फैले शौर्य स्मारक में जीवन की विभिन्न अवस्थाएं दर्शाई गई हैं। साथ ही शौर्य-वीथिका में भारतीय सैनिक-शौर्य परंपरा और इतिहास को प्रदर्शित किया गया है।

प्रधानमंत्री के स्वागत की जोरदार तैयारियां की गई हैं। साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आधिकारिक तौर पर जारी कार्यक्रम-सूची के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी अपराह्न् 2.50 बजे नई दिल्ली से भोपाल के लिए रवाना होकर शाम 4.05 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वह शाम 4.30 से 5.20 बजे तक लाल परेड मैदान में पूर्व सैनिक सम्मेलन और शौर्य सम्मान सभा को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी हबीबगंज स्थित जैन मंदिर में आचार्यश्री विद्यासागर महाराज से भेंट करेंगे। उसके बाद अरेरा हिल्स स्थित शौर्य स्मारक के लोकार्पण के बाद शाम 7.05 बजे भोपाल एयरपोर्ट से पणजी (गोवा) के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आम जनता से शौर्य स्मारक को देखने और लाल परेड मैदान में होने वाली शौर्य सम्मान सभा में शामिल होने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के शहीदों की स्मृति को समर्पित शौर्य स्मारक का लोकार्पण प्रधानमंत्री करने वाले हैं। शौर्य स्मारक शहीद की राष्ट्र-सेवा से प्रेरित जीवन यात्रा का रूपायन है।

राज्य के गृह एवं परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि 14 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी और साथ में अन्य अतिविशिष्ट अतिथियों की भोपाल यात्रा के कार्यक्रमों के लिए सुरक्षा के चौकस बंदोबस्त किए गए हैं। उन्होंने स्वयं शौर्य स्मारक तथा लाल परेड मैदान स्थित सभा-स्थल का पुलिस और परिवहन अधिकारियों के साथ जायजा लिया।

प्रशासन ने भोपाल में प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों की शहर के पांच स्थानों पर सीधा प्रसारण (लाइव टेलीकास्ट) की व्यवस्था की है। प्रधानमंत्री मोदी के लाल परेड ग्राउंड पर पूर्व सैनिक सम्मेलन, शौर्य सम्मान सभा और शौर्य स्मारक के लोकार्पण कार्यक्रम का टीवी व रेडियो पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।

लाइव टेलीकास्ट के लिए पांच स्थान- न्यू मार्केट में जैन कीर्ति स्तंभ (पार्किं ग स्थल), 10 नंबर मार्केट, पीरगेट भवानी मंदिर, लालघाटी चौराहा और बैरागढ़ के चंचल चौराहा पर स्क्रीन लगाए जा रहे हैं। इन स्थानों पर जन-सामान्य प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों को देख सकेंगे।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending