मुख्य समाचार
श्रद्धालुओं ने की श्रीकृपालु जी महाराज के श्रीचरणों की वन्दना
गुरू पूर्णिमा महोत्सव में पधारे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हुए भावविभोर
भक्ति धाम-मनगढ़ (कुण्डा, प्रतापगढ़, उप्र)। आज 31 जुलाई 2015 को जगद्गुरूत्तम श्री कृपालु जी महाराज की अवतार स्थली भक्ति धाम-मनगढ़ में गुरु पूर्णिमा महोत्सव अत्यन्त भावपूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ। देश-विदेश से हज़ारों की संख्या में पधारे श्रद्धालु अपने परम प्रिय गुरुदेव के श्रीचरणों की वन्दना करने के लिये गुरु धाम में एकत्र हुये। भक्तिधाम मनगढ़ में स्थित ‘भक्ति भवन‘ नामक साधना भवन साधकों से भरा हुआ था। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पाँच दिवसीय साधना शिविर का भी आयोजन किया गया। जगद्गुरूत्तम श्री कृपालु जी महाराज द्वारा रचित ‘राधा गोविन्द गीत‘ ग्रंथ के दोहों को एम.पी.3 के रूप में संकलित किया गया है, गुरु पूर्णिमा के अवसर पर इस नवीन संकलन का विमोचन जगद्गुरु कृपालु परिषत् की अध्यक्षा सुश्री डा. विशाखा त्रिपाठी जी द्वारा सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पधारे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकान्त वाजपेयी ने कहा कि श्री कृपालु जी महाराज द्वारा शुरू की गईं व उनकी पुत्रियों द्वारा अनवरत रूप से संचालित किए जा रहे विभिन्न समाजसेवा के कार्य लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत तो रहेंगे ही, साथ ही श्रीमहाराज जी की आध्यात्मिकता के साथ-साथ समाजसेवा की अवधारणा पूरे विश्व के लिए अनुकरणीय रहेगी।
गुरु पूर्णिमा महोत्सव में सम्मिलित होने भक्ति धाम-मनगढ़ में पधारे श्री वाजपेयी ने कहा कि जिस तरह से श्रीकृपालु जी महाराज ने जाति-धर्म से ऊपर उठकर पूरे क्षेत्र की बालिकाओं के लिए निःशुल्क शिक्षा का प्रबंध व निःशुल्क चिकित्सालय का संचालन किया उसका कोई दूसरा उदाहरण देखने को नहीं मिलता।
इस अवसर पर सीए राम पुरी ने कहा कि श्रीमहाराज जी द्वारा शुरू किए गए सेवा, भक्ति व समाजसेवा के सभी कार्य अनवरत रूप से चलाए जाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि श्री महाराज जी की प्रेरणा व उनकी पुत्रियों सुश्री विशाखा त्रिपाठी, सुश्री कृष्णा त्रिपाठी व सुश्री श्यामा त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन के फलस्वरूप कृपालु बालिका विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, महाविद्यालय, कृपालु चिकित्सालय व अन्य सेवा कार्य सुचारू से चल रहे हैं।
बसपा सांसद बृजेश पाठक ने कहा कि जिस तरह से जगद्गुरू कृपालु परिषत् ने समाजसेवा, आध्यात्मिकता के साथ-साथ विभिन्न समय पर पर आई प्राकृतिक आपदाओं में पीडि़त जनता के आंसू पोछे हैं, उससे परिषत् के संचालकों की संवेदनशीलता का परिचय मिलता है।
इस दौरान गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु भक्ति पर आधारित लीला भी प्रस्तुत की गयी। सभी श्रद्धालुओं ने सद्गुरु देव द्वारा की गयी अकारण कृपाओं के लिये उनके श्रीचरणों में आभार प्रकट किया और उनकी महिमा का गुणगान किया। जय हो मेरे सद्गुरु सरकार, तेरी महिमा अपरम्पार!
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड3 days ago
वायु सेना ने उत्तराखंड सरकार को भेजा 213 करोड़ का बिल, आपदा के दौरान की थी सहायता