Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

आध्यात्म

श्रीकृष्ण अपने रूप पर स्व‍यं मुग्ध हो जाते हैं

Published

on

श्रीकृष्णव, माधुर्य रस इतना विलक्षण, विश्वविमोहन मोहन

Loading

श्रीकृष्णव, माधुर्य रस इतना विलक्षण, विश्वविमोहन मोहन

kripalu ji maharaj

करन चहत आलिंगन, आपुहिँ आपु निहार ।

जन-मन-मोहन ही नहीं, निज मन-मोहन हार ।।53 ।।

भावार्थ- श्रीकृष्‍ण का माधुर्य रस इतना विलक्षण है कि श्रीकृष्‍ण स्‍वयं अपने आप को देखकर मुग्‍ध हो जाते हैं एवं अपना ही आलिंगन करना चाहते हैं। अतः वे निज जन के ही मनमोहन नहीं हैं, वरन् अपने मन के भी मोहन हैं।

व्‍याख्‍या- श्रीकृष्‍ण का रूप माधुर्य इतना है कि उसे देखकर ब्रह्मादिक तो मोहित होते ही हैं, किंतु आश्‍चर्य यह है कि स्‍वयं विश्वविमोहन मोहन भी मोहित हो जाते हैं। यथा-

यस्‍य प्रेक्ष्‍य स्‍वरूप तां ब्रज वधू सारूप्‍य मन्विच्‍छति ।

अर्थात् एक बार मथुरा में गंधर्वों ने श्रीकृष्‍ण का रूप धारण कर अभिनय किया था। उस समय उनमें स्‍वरूप शक्ति का भी समावेश था। उस रूप माधुर्य को पान कर श्रीकृष्‍ण विभोर होकर यह कामना करने लगे कि काश कि मैं ब्रजगोपी बनकर इस रस का पान करता ।

भागवत में कहा है। यथा-

विस्‍मापनं स्‍वस्‍य च सौभगर्द्धेः परं पदं भूषणभूषणा ङ्गम् ।

(भाग.3-2-12)

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending