नेशनल
श्रीनगर में मौसम की पहली बर्फबारी, जम्मू-श्रीनगर हाईवे हुआ बंद
श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सामान्य बर्फबारी होने से श्रीनगर में मंगलवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई। मौसम विभाग के मुताबक, “सोनमर्ग, गुलमर्ग, पहलगाम में भी सामान्य बर्फबारी हुई।”
सामान्य बर्फबारी और भारी बारिश की वजह से मंगलवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और मुगल रोड को बंद कर दिया गया। यातायात विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बनिहाल सेक्टर में बर्फबारी और अन्य हिस्सों में भारी बारिश की वजह से जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग को बंद करना पड़ा।
जम्मू क्षेत्र के मैदानी इलाकों में सोमवार सुबह से बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, “मौसम की मौजूदा स्थितियां बुधवार और गुरुवार को जारी रह सकती हैं, जिसके बाद जम्मू एवं कश्मीर के ऊपर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति कमजोर पडऩी शुरू हो जाएगी।”
यहां के स्थानीय निवासी सुबह बर्फ की हल्की चादर देखकर खुशी से झूम उठे। गोगजीबाग में रह रहे सेवानिवृत्त मुख्य इंजीनियर निसार हुसैन ने कहा, “यह कश्मीर है। बिना बर्फ के यहां का परिदृश्य अनाथ लगता है। यदि सरकार लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने में सक्षम हो तो सर्दी का मौसम निस्संदेह कश्मीर में सर्वोत्तम मौसम है।”
गुलमर्ग में बर्फबारी ने विंटर स्पोर्ट्स की संभावनाएं बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग के अनुसार, श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस नीचे और पहलगाम में 0.1 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, मंगलवार को गुलमर्ग में तापमान शून्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा, जो राज्य में मंगलवार को सबसे सर्द स्थान रहा।
लेह में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.4 डिग्री नीचे दर्ज किया गया, जबकि लद्दाख के कारगिल में न्यूनतम तापमान शून्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।
जम्मू में न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस, कटरा में 9.2 डिग्री सेल्सियस, बटोटे में 0.2 डिग्री सेल्सियस, बनिहाल में शून्य से 0.1 डिग्री सेल्सियस नीचे, भदरवाह में 0.2 डिग्री सेल्सियस और उधमपुर में 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
नेशनल
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.
यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.
पीएम मोदी ने ली जानकारी
मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है
-
लाइफ स्टाइल17 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल23 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश19 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद24 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
ऑफ़बीट23 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
नेशनल20 hours ago
कांग्रेस की शिकायत के बाद चुनाव आयोग का एक्शन, महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला हटाई गईं