मनोरंजन
श्वेता ने बॉलीवुड पारी के लिए ‘हरामखोर’ को चुना
नवोदित अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी की पहली फिल्म का नाम (हरामखोर) चौंकाने वाला है और इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ लॉस एंजेलिस (आईएफएफएलए) में होने जा रही इसकी स्क्रीनिंग और भी हैरान कर देने वाली है। उन्हें उम्मीद है कि यह फिल्म अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव में फिल्मों के चुनाव को लेकर उनकी अलग सोच को दर्शाएगी।
‘हरामखोर’ निर्देशक श्लोक शर्मा के निर्देशन में बनी पहली फीचर फिल्म है। इसमें मंझे हुए अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी एक ऐसे स्कूल शिक्षक की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपनी छात्रा के साथ ऐसा रिश्ता रखता है, जिसकी समाज इजाजत नहीं देता। छात्रा की भूमिका 29 वर्षीया श्वेता निभा रही हैं।
श्वेता ने बुधवार को होने वाली ‘हरामखोर’ की स्क्रीनिंग के लिए लॉस एंजेलिस रवाना होने से पूर्व आईएएनएस को बताया, “मेरे लिए फिल्मोत्सव मेरे काम को प्रदर्शित करने वाला एक मंच बनने जा रहा है। मैं दुनियाभर की प्रतिभाओं के संपर्क में आने और वह सिनेमा देखने को लेकर उत्साहित हूं, जो मुझे प्रेरित करेगा। जो मुझे मेरे फैसलों के प्रति दृढ़ रहने को प्रोत्साहित करेगा।”
आईएफएफएलए में श्वेता की लघु फिल्म ‘सफर’ का भी प्रदर्शन होगा। ‘हरामखोर’ अगले माह न्यूयॉर्क इंडियन फिल्मोत्सव में भी में जा रही है।
श्वेता दिल्ली के पूर्व मुख्य सचिव पी.के. त्रिपाठी की बेटी हैं। उनके लिए फिल्मों में आने का सफर बहुत आकस्मिक रहा है। वह आठ साल पहले मुंबई आईं थीं, लेकिन अदाकारा बनने के लिए नहीं।
हालांकि, उन्हें बचपन से ही रंगमंच से प्यार था। उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी से स्नातक किया था। बाद में वह ‘ऑल माय टी प्रोडक्शंस’ नामक एक नाटक मंडली से जुड़ीं।
श्वेता कहती हैं कि रंगमंच आपको संयमित बनाता है। आपकी नींव मजबूत करता है और आगे बढ़ने में मदद करता है।
‘हरामखोर’ शीर्षक से पहली फिल्म करना कैसा रहा?
इसके जवाब में श्वेता ने कहा, “फिल्म का नाम बाद में तय हुआ। मैंने श्लोक के साथ उनकी लघु फिल्म ‘सुजाता’ में काम किया था। इसकी शूटिंग के बाद उन्होंने मुझे बताया कि वह मुझे अपनी पहली फिल्म में लेना चाहेंगे।”
श्वेता ने कहा, “मैंने पटकथा सुनी। इसमें मेरी मनपसंद सभी चीजें थी। मैंने उनसे पूछा, ‘मेरी जोड़ी किसके साथ है? नवाज? नवाजुद्दीन सिद्दिकी?’ उसके बाद मैं कॉस्ट्यूम ट्रायल के दौरान उनसे मिली। उसके बाद ही तय हुआ कि मैं उनके साथ काम करने जा रही हूं।”
मनोरंजन
गदर जैसी हिट फिल्मों में अभिनय कर चुके टोनी मीरचंदानी का निधन
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टोनी मीरचंदानी का आज सोमवार को स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अभिनेता का निधन हो गया। बता दें अभिनेता टोनी ‘कोई मिल गया’ और ‘गदर’ जैसी फिल्मों से दर्शकों के बीच मशहूर हुए थे। अभिनेता के निधन से सिनेमा जगत में मातम छाया हुआ है। दिवंगत अभिनेता के परिवार में उनकी पत्नी रमा मीरचंदानी और बेटी श्लोका मीरचंदानी हैं।
गदर जैसी हिट फिल्मों में कर चुके है अभिनय
टोनी मीरचंदानी ने फिल्मों के अलावा टीवी शो में भी काम किया है। वह एक मल्टी टैलेंटेड एक्टर थे। ‘कोई मिल गया’ में उनके रोल को दर्शकों ने खूब सराहा था। ‘गदर’ से भी उन्होंने दर्शकों के मन पर गहरी छाप छोड़ी। एक्टर का काम कला के प्रति उनके जुनून को दर्शाता था। वह टीवी जगत के भी एक लोकप्रिय अभिनेता थे। उन्होंने कई शो में काम किया। उन्हें स्क्रीन पर बेहतरीन किरदार निभाने में महारत हासिल थी जो एक एक्टर के तौर पर उनकी काबिलियत को बयां करता था। वह अक्सर सेट पर नए एक्टर्स को सलाह देते थे, जिसका खुलासा उनके को-एक्टर्स ने कई इंटरव्यू में किया था।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म8 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद10 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल15 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद16 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद13 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
ऑफ़बीट2 days ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश