नेशनल
संसद में विपक्ष का आचरण दुर्भाग्यपूर्ण : राजनाथ
नई दिल्ली| केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को संसद में विपक्ष के आचरण को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने ऐसा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा ललित मोदी मुद्दे पर बयान देने की इच्छा के बावजूद विपक्ष द्वारा जारी हंगामे के मद्देनजर कहा।
राजनाथ ने संसद के बाहर से कहा, “सुषमा जी ने अनुरोध किया था कि वह अपने ऊपर लगे निराधार आरोपों पर बयान देना चाहती हैं। लेकिन विपक्ष सुनना नहीं चाहता। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।”
कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हालांकि कहा कि तृणमूल कांग्रेस व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) सहित सभी विपक्षी पार्टियां कथित तौर पर अनैतिक व भ्रष्टाचार के मामले में लिप्त भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मंत्री (सुषमा स्वराज) तथा दो मुख्यमंत्रियों (वसुंधरा राजे और शिवराज सिंह चौहान) के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही हैं।
सिंधिया ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, “हम उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं, जो भ्रष्टाचार के मामले में लिप्त हैं। समस्त विपक्ष उनपर कार्रवाई की मांग कर रहा है। पारदर्शिता के मुद्दे पर सरकार को वही करना चाहिए, जिसकी उसने नसीहत दी थी।”
नेशनल
महाराष्ट्र में बोले अमित शाह- शरद पवार की चार पुश्तें भी जम्मू-कश्मीर में धारा 370 वापस नहीं ला सकती
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के सांगली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी, कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी गठबंधन पर जमकर हमला बोला। अमित शाह ने कहा, “मैं एमवीए वालों से पूछने आया हूं कि औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर होना चाहिए या नहीं?
अमित शाह ने आगे कहा, ”अभी-अभी जम्मू कश्मीर के असेंबली में मीटिंग हुई, नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ कांग्रेस पार्टी ने भी एक संकल्प किया कि धारा 370 वापस लाइए, कश्मीर जो है भारत का अभिन्न यंग नहीं है। मैं आज संभाजी महाराज की भूमि पर कह कर जा रहा हूं- शरद पवार साहब, चाहे आपकी चार पुश्ते भी आ जाएं, हम धारा 370 को वापस नहीं आने देंगे।”
अमित शाह यहीं पर नहीं रुके। उन्होंने राम मंदिर का जिक्र करके कांग्रेस पार्टी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी 75 साल से राम मंदिर को लटका रही थी। राहुल गांधी अयोध्या नहीं गए, उन्हें वोट बैंक से डर लगता है। हम बीजेपी वाले उस वोट बैंक से नहीं डरते हैं. हमने काशी विश्वनाथ का कॉरिडोर भी बनाया, सोमनाथ का मंदिर भी सोने का बन रहा है। उन्होंने आगे कहा कि यहां पर तुष्टिकरण की राजनीति चल रही है, इसे रोकने का एकमात्र रास्ता बीजेपी की सरकार है। महायुति की सरकार है।
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
मनोरंजन1 day ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
नेशनल3 days ago
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में AQI 400 तक पहुंचा
-
प्रादेशिक2 days ago
झारखंड राज्य आदिवासियों का है और वे ही इस पर शासन करेंगे: हेमंत सोरेन
-
मनोरंजन7 hours ago
ईशान खट्टर अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड चांदनी के साथ डिनर डेट पर गए, मीडिया को देख चौंका कपल
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हरदोई में भीषण सड़क हादसा, डीसीएम-ऑटो की टक्कर में 10 की मौत