ऑफ़बीट
सऊदी अरब में छोटे कपड़ों में घूमती युवती का वीडियो वायरल, छिड़ी बहस
रियाद। सऊदी अरब के एक गांव में छोटे कपड़ों में घूमती एक युवती का वीडियो क्या वायरल हुआ, वहां के सोशल मीडिया में बहस छिड़ गई। बेहद कट्टरपंथी माहौल वाले सऊदी में युवती का इस तरह के कपड़ों में बैखौफ होकर घूमना लोगों को हैरान कर रहा है।
सऊदी अरब में मिनी स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहनकर घूमती दिख रही युवती को देखकर लोग काफी नाराजगी दिखा रहे हैं। ऐसी संभावना है कि यह युवती स्थानीय नहीं, बल्कि विदेशी है।
कई लोगों ने इस मॉडल को सजा देने की मांग की है। वहीं, कुछ यूजर इस युवती का समर्थन करते हुए सऊदी में महिलाओं के कपड़ों से जुड़े कानून बदलने की मांग कर रहे हैं।
यह वीडियो शुरुआत में स्नैपचैट पर पोस्ट किया गया था। इसमें एक युवती सऊदी के ऑशेगर गांव स्थित ऐतिहासिक किले में घूम रही है। यह गांव राजधानी रियाद से करीब 200 किमी उत्तर–पश्चिम में है। युवती ने मिनी स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहन रखा है। सोमवार को सऊदी मीडिया ने यह जानकारी दी।
यह गांव नज्द इलाके में है। यह इलाका बेहद कट्टरपंथी माना जाता है और अपने पारपंरिक तौर-तरीकों के लिए जाना जाता है। सऊदी प्रशासन ने इस युवती के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।
उनका कहना है कि युवती ने सऊदी के ड्रेस कोड और तौर-तरीकों का उल्लंघन किया है। एक विशेष समिति को मामले की जांच सौंपी है।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर तीखी बहस छिड़ गई है। सऊदी में महिलाएं क्या पहन सकती हैं और क्या नहीं, यह शरिया कानून से तय होता है। यहां महिलाओं के लिए एक ड्रेस कोड तय है। यहां महिलाओं के लिए लम्बे और ढीले-ढाले, पूरे शरीर को ढंकने वाले बुर्के (अबाया) पहनना अनिवार्य है।
ज्यादातर महिलाएं ऐसे अबाया पहनती हैं, जिनसे उनका चेहरा, मुंह, सिर और बाल सभी ढंके रहते हैं। कुछ महिलाएं पूरे चेहरे को ढंकने वाला नकाब लगाती हैं। यहां महिलाओं के लिए बेहद सख्त कानून हैं। वह बिना मर्द के घ्रों के बाहर नहीं निकल सकती और न बैंक में उनका खाता ही खोला जाता है।
यह भी पढ़े: मायावती की राज्यसभा से इस्तीफा देने की धमकी, सदन से किया बहिर्गमन
ऑफ़बीट
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।
क्या है पूरा मामला?
एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।
परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।
जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।
-
लाइफ स्टाइल17 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल23 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश19 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद23 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
ऑफ़बीट23 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
नेशनल20 hours ago
कांग्रेस की शिकायत के बाद चुनाव आयोग का एक्शन, महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला हटाई गईं