Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

सचिन और नमन को बीएफआई करेगी सम्मानित

Published

on

सचिन सिंह, मुक्केबाज, एआईबीए, चैम्पियनशिप, अजय सिंह

Loading

सचिन सिंह, मुक्केबाज, एआईबीए, चैम्पियनशिप, अजय सिंह

                           मुक्केबाजी

नई दिल्ली | एमेच्योर अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ (एआईबीए) की यूथ चैम्पियनशिप में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाले सचिन सिंह को भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) एक लाख रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित करेगा। इस बात की घोषणा बीएफआई के अध्यक्ष अजय सिंह ने शनिवार को की। सचिन ने सेंट पीटर्सबर्ग में खेली गई इस चैम्पियनशिप में 46-49 किलोग्राम भारवर्ग में क्यूबा के जॉर्ज ग्रिनान को 5-0 से मात देते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया।

सचिन ने इस टूर्नामेंट में छह साल के अंतराल के बाद भारत को स्वर्ण दिलाने में कामयाब रहे हैं। उनसे पहले 2010 में विकास कृष्ण ने 91 भारत को स्वर्ण पदक दिलाया था।

वहीं नमन तंवर ने 91 किलोग्राम भारवर्ग में भारत को कांस्य पदक दिलाया है। वह सेमीफाइनल में क्यूबा के पेरू से हार गए थे। बीएफआई ने उन्हें 25,000 रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है।

बीएफआई के अध्यक्ष अजय सिंह ने इस पर कहा, “हमारे युवा मुक्केबाज सचिन और नमन ने यूथ चैम्पियनशिप में भारत को पदक दिलाकर सम्मान दिलाया है। मैं उम्मीद करता हूं कि यह नगद पुरस्कार उन्हें भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरणा देगा। भारत को विश्व मुक्केबाजी मंच पर दोबारा पहचान दिलाने के मकसद में यह हमारा पहला कदम है।”

सचिन और नमन के अलावा उनको प्रशिक्षकों को भी बीएफआई पुरस्कार देगा।
 

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending