प्रादेशिक
सड़क सुरक्षा के लिए जुर्माना वृद्धि अधूरा उपाय : विशेषज्ञ
नई दिल्ली| यातायात सुरक्षा से संबंधित एक प्रस्तावित विधेयक में खतरनाक तरीके से वाहन चलाने के मामले में जुर्माना राशि 40 फीसदी से अधिक बढ़ाने का प्रावधान है, जिसके तहत यदि इस तरह वाहन चलाने से किसी बच्चे की मौत हो जाती है, तो चालक को 50 हजार रुपये (805 डॉलर) जुर्माना देना होगा साथ ही जेल की सजा भी काटनी होगी।
भाजपा नेता और पुलिस सेवा की पूर्व वरिष्ठ अधिकारी किरण बेदी हालांकि इसे एक मजाक समझती हैं। अन्य विशेषज्ञों की तरह वह भी मानती हैं कि यह पूर्ण समाधान नहीं है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्वच्छ भारत की तर्ज पर सड़क सुरक्षा पर भी राष्ट्रीय अभियान चलाना चाहिए।
बेदी 1970 के दशक में दिल्ली पुलिस की यातायात प्रमुख थीं और तब उन्होंने सख्ती से यातायात नियमों को लागू किया था।
बेदी ने आईएएनएस से कहा, “मौत के लिए 50 हजार रुपये जुर्माना एक मजाक है। क्या भारत में जीवन इतना सस्ता हो गया है?” उन्होंने कहा, “हमें बचाव की जरूरत है न कि जुर्माना वसूली की। कानून की सख्ती और उसे निष्पक्ष तरीके से लागू किया जाना और उसके साथ-साथ यातायात प्रबंध के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने से ही सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है।”
विशेषज्ञों के मुताबिक, जुर्माने के साथ नियमों को सख्ती से लागू करना, यातायात पुलिस प्रशिक्षण, नशे में वाहन चलाने को अपराध घोषित करना और कानून बनाने वालों की मजबूत इच्छा शक्ति सड़क सुरक्षा के लिए जरूरी है।
उन्होंने कहा कि कानून बनाने वाले सड़क सुरक्षा के आदर्श बन सकते हैं।
सड़क दुर्घटना के कारण देश में रोज औसतन 375 मौतें होती हैं।
सड़क सुरक्षा के लिए काम करने वाले कार्यकर्ता और ‘कैंपेन अगेंस्ट ड्रंकेन ड्राइविंग’ के संस्थापक प्रिंस सिंघल ने आईएएनएस से कहा, “सड़क सुरक्षा को राष्ट्रीय मुद्दा बनाना होगा। यह जिम्मेदारी प्रधानमंत्री को उसी तरह से लेनी होगी, जिस तरह से वह स्वच्छ भारत और गंगा सफाई अभियान चला रहे हैं।”
सिंघल ने कहा कि सांसदों, विधायकों और मुखिया-सरपंच को सड़क सुरक्षा का आदर्श बनना चाहिए। उन्होंने कहा, “सांसद कोष जैसे सरकारी धन का इस्तेमाल सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने वाले कायक्रमों में भी किया जाना चाहिए।”
सड़क सुरक्षा बेहतर करने के लिए नरेंद्र मोदी की सरकार ने मोटर वाहन अधिनियम 1988 में निर्धारित जुर्माना राशि को बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, इस दिशा में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय विभिन्न हित धारकों से विमर्श कर रहा है।
मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद सड़क यातायात और सुरक्षा विधेयक के मसौदे के मुताबिक, नशे की हालत में दुर्घटना के प्रथम मामले में चालक को 10 हजार रुपये जुर्माना देना पड़ सकता है। इसके साथ ही छह महीने के लिए उसका लाइसेंस निलंबित किया जा सकता है।
दूसरी दुर्घटना पर मसौदे में 20 हजार रुपये जुर्माना, छह महीने जेल की सजा और एक साल के लिए लाइसेंस निलंबन का प्रावधान है।
भारत में जहां रेड लाइट पार करने पर 1,500 रुपये जुर्माने का प्रावधान है, वहीं कनाडा के कुछ शहरों में यह राशि 14,300 रुपये और पेरिस में 9,125 रुपये है।
इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रैफिक एजुकेशन (आईआरटीई) के अध्यक्ष रोहित बलूजा के मुताबिक, जुर्माने के साथ ही यातायात पुलिस को पेशेवर प्रशिक्षण देने और वैज्ञानिक सड़क इंजीनियरिंग भी जरूरी है, क्योंकि 30 फीसदी से अधिक दुर्घटनाएं सड़क की खामियों के कारण होती हैं।
बलूजा ने आईएएनएस से कहा, “जुर्माना बढ़ाया जाना चाहिए। लेकिन सड़क की ज्यामिती और यातायात इंजीनियरिंग भी जरूरी है।”
उन्होंने साथ ही कहा कि यातायात पुलिस का पेशेवर तरीके से प्रशिक्षित होना भी जरूरी है।
इंटरनेशनल रोड फेडरेशन के अध्यक्ष के.के. कपिल ने कहा कि कानून का पूर्ण पालन सड़क सुरक्षा के लिए जरूरी है और इसके साथ ही विकसित देशों के शहरों की तरह अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी भी अपनाई जानी चाहिए।
अन्य राज्य
हेयर ड्रायर चालू करते ही ब्लास्ट, महिला का दोनों हाथ बुरी तरह घायल
बागलकोट। कर्नाटक के बागलकोट जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हेयर ड्रायर के धमाके में एक महिला के हाथों की हथेलियां और उंगलियां बुरी तरह से घायल हो गईं। यह हादसा इल्कल शहर में हुआ, जहां मृतक सैनिक की पत्नी ने अपने पड़ोसी का कूरियर पार्सल लिया था। जब महिला ने हेयर ड्रायर को चालू किया, तो वह धमाके से फट गया और महिला की दोनों हाथों की गंभीर चोटें आईं। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों को मजबूरी में उसके हाथ काटने पड़े।
हेयर ड्रायर में धमका, महिला की उड़ी उंगलियां
बता दें कि इस घटना के बाद महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 15 नवंबर की है, जिसकी जानकारी बुधवार को सामने आई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि घायल महिला की पहचान 37 वर्षीय बसवराजेश्वरी यरनाल के रूप में हुई है, जो पूर्व सैन्यकर्मी पापन्ना यरनाल की पत्नी थी। जिनकी 2017 में जम्मू और कश्मीर में मौत हो गई थी। जांच अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ था। हेयर ड्रायर जैसे उपकरणों का उपयोग करने के लिए 2 वॉट के विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता होती है। जिस स्विच में हेयर ड्रायर को डाला गया, तो उसकी क्षमता इतनी अधिक नहीं थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। विस्फोट की आवाज सुनकर कुछ पड़ोसी दौड़े और उन्होंने बसवराजेश्वरी की हथेलियां और उंगलियां कटी हुई पाईं। उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि शशिकला ने दावा किया कि उन्होंने ऑनलाइन कोई उत्पाद नहीं मंगवाया था
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख