मुख्य समाचार
सनराइजर्स जीता, सुपरकिंग्स की लगातार दूसरी हार
हैदराबाद। सनराइजर्स हैदराबाद ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में शनिवार को आईपीएल-8 के 34वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को 22 रनों से हरा दिया। इस सत्र में सनराइजर्स की आठ मैचों में यह चौथी जीत है। वहीं, अंकतालिका में शीर्ष पर मौजूद सुपरकिंग्स को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। सुपरकिंग्स के सामने जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य था लेकिन टीम निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान 170 रन ही बना सकी।
सनराइजर्स इस जीत के बाद अंकतालिका में आठ अंकों के साथ एक स्थान ऊपर पांचवें पायदान पर पहुंच गया। सनराइजर्स के कप्तान डेविड वार्नर 61 रनों की अपनी शानदार पारी के लिए मैच ऑफ द मैच चुने गए। बहरहाल, लक्ष्य का पीछा करने उतरे सुपरकिंग्स को पहला झटका दूसरे ओवर में 14 रनों के योग पर ब्रेंडन मैक्लम (12) के रूप में लगा। उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ड किया। इसके बाद ड्वायन स्मिथ (21) और सुरेश रैना (23) ने पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया।
सनराइजर्स के कप्तान वार्नर ने छठे ओवर में गेंदबाजी में परिवर्तन करते हुए मोएसिस हेनरिक्स को आक्रमण पर लगाया। उनका यह दांव काम कर गया और पहली ही गेंद पर उन्होंने स्मिथ को हनुमा विहारी के हाथों कैच करा दिया। स्मिथ ने 19 गेंदों की पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया। हेनरिक्स ने अपने दूसरे ओवर में रैना को भी पवेलियन की राह दिखा दी। रैना ने 15 गेंदों में तीन छक्के लगाए।
इसके बाद फाफ दू प्लेसिस (33) और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (20) ने धैर्य के साथ खेलते हुए साझेदारी बनाने की कोशिश की और चौथे विकेट के लिए 30 गेंदों में 46 रन जोड़े। पारी का 13वां ओवर हालांकि सुपरकिंग्स के लिए बड़ी मुसीबत ले कर आया। आशीष रेड्डी ने ओवर की चौथी गेंद पर प्लेसिस को रन आउट किया और फिर अगली ही गेंद पर धौनी को बोल्ड कर सुपरकिंग्स की हार करीब-करीब यहीं तय कर दी। धौनी जब आउट हुए तब सुपरकिंग्स को 43 गेंदों में 79 रनों की जरूरत थी।
पवन नेगी (15), ड्वायन ब्रावो (25 नाबाद) और रविद्र जडेजा (14) हालांकि टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने में नाकाम रहे। सनराइजर्स की ओर से भुवनेश्वर कुमार और हेनरिक्स ने दो-दो विकेट चटकाए। आशीष रेड्डी को एक सफलता मिली।
इससे पूर्व, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित ओवरों में सात विकेट खोकर 192 रन बनाए। कप्तान डेविड वार्नर और शिखर धवन ने सनराइजर्स को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने तेजी से रन बटोरते हुए 8.1 ओवरों में 86 रनों की साझेदारी की। रैना ने नौवें ओवर में वार्नर को ड्वायन स्मिथ के हाथों कैच कराकर सुपरकिंग्स को पहली सफलता दिलाई। वार्नर ने 28 गेंदों में 11 चौके और एक छक्का जमाया।
वार्नर के बाद बल्लेबाजी करने उतरे हेनरिक्स (19) ने उसी ओवर में दो छक्के लगा दिए। हेनरिक्स कुछ ज्यादा आक्रामक नजर आ रहे थे और आखिरकार उन्हें अपनी इस तेजी का खामियाजा भुगतना पड़ा। नेगी ने 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्हें अपनी फिरकी में फंसाते हुए पवेलियन की राह दिखा दी। धवन 13वें ओवर में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट होकर पवेलियन लौटे। धवन ने 32 गेंदों की पारी में चार चौके लगाए। इयान मोर्गन ने 27 गेंदों में 32 रनों की नाबाद पारी खेली जबकि नमन ओझा ने 20 रनों का योगदान दिया। सुपरकिंग्स की ओर से ड्वायन ब्रावो ने सर्वाधिक तीन सफलताएं हासिल की। आशीष नेहरा, रैना और नेगी को एक-एक विकेट मिला।
सुपरकिंग्स अब सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स का मुकाबला करेंगे। इसी दिन सनराइजर्स मौजूदा चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेंगे।
प्रादेशिक
IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।
कौन हैं IPS संजय वर्मा?
IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।
कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म2 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद4 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल10 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद10 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद8 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश7 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार