मुख्य समाचार
सनराइजर्स ने रॉयल्स को 7 रन से हराया
मुंबई। ब्रेबोर्न स्टेडियम में गुरुवार को जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 7 रनों से हरा दिया। सनराइजर्स से मिले 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स सात विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में 194 रन ही बना सके।
स्टीवन स्मिथ (68) के बाद पुछल्ले बल्लेबाजों जेम्स फॉल्कनर (30) और क्रिस मोरिस (नाबाद 34) ने दमदार संघर्ष किया, लेकिन वे रॉयल्स को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सके। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स शुरुआत में ही लड़खड़ा गए तथा उनके दो धुरंधर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (8) और कप्तान शेन वाटसन (12) चार ओवरों के भीतर पवेलियन लौट गए।
स्टीव स्मिथ (68) ने इसके बाद हालांकि टीम को काफी हद तक संभाल लिया। स्मिथ ने दीपक हुडा (7) के साथ चौथे विकेट के लिए 32 और हमवतन जोड़ीदार जेम्स फॉल्कनर (30) के साथ पांचवें विकेट के लिए 44 रनों की तेज तर्रार साझेदारी निभाई। रवि बोपारा ने 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर स्मिथ की गिल्लियां बिखेर दीं और रॉयल्स की उनसे बढ़ रही उम्मीदों को खत्म कर दिया। स्मिथ ने 40 गेंदों की अपनी शानदार पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाए।
फॉल्कनर और संजू सैमसन (21) हालांकि हल्के मूड में नजर नहीं आ रहे थे और मौका मिलते ही बाउंड्री हासिल करने की कोशिशों में लगे थे। भुवनेश्वर कुमार ने लेकिन 18वें ओवर में दोनों बल्लेबाजों को चलता कर रॉयल्स की मुश्किलें बढ़ा दीं। 19 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के लगाने के बाद फॉल्कनर बोपारा को कैच थमा बैठ, जबकि लगातार दो छक्के लगाने के बाद सैमसन अपनी 10 गेंदों की पारी का आखिरी गेंद विकेट पर लगने से नहीं बचा पाए। 18 ओवरों की समाप्ति पर रॉयल्स सात विकेट खोकर 162 रन बना चुके थे और उन्हें जीत के लिए अभी भी 12 गेंदों में 40 रनों की दरकार थी। लेकिन क्रिस मोरिस ने 19वां ओवर लेकर प्रवीण कुमार की शुरुआती तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाकर मैच को रोमांचक मोड़ पर ला दिया। इस ओवर से रॉयल्स ने 22 रन बटोरे और अब उन्हें आखिरी छह गेंदों पर 18 रन बनाना था।
आखिरी ओवर लेकर आए सनराइजर्स के बेहद अनुशासित गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपनी उपयोगिता साबित करते हुए आखिरी ओवर में मात्र 10 रन दिए और रॉयल्स को लक्ष्य से पहले ही रोक दिया। भुवनेश्वर ने सनराइजर्स के लिए सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए, जबकि बोपारा सबसे किफायती रहे।
इससे पहले, राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर सनराइजर्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और सनराइजर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 201 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
सनराइजर्स के सलामी बल्लेबाजों कप्तान डेविड वार्नर (24) और शिखर धवन (54) ने सधी हुई शुरुआत की, हालांकि वे इस साझेदारी को बड़े योग में नहीं बदल सके। वार्नर को शेन वाटसन ने पांचवें ओवर में विकेट के पीछे संजू सैमसन के हाथों कैच आउट करवाया। वार्नर ने 18 गेंदों में पांच चौके लगाए। धवन हालांकि एक छोर थामकर जमे रहे और मोइजेज हेनरिक्स (20) के साथ दूसरे विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी निभाई। इस मैच में वापस बुलाए गए स्पिन गेंदबाज प्रवीण तांबे ने 11वें ओवर में हेनरिक्स को क्लीन बोल्ड कर रॉयल्स को दूसरी सफलता दिला दी। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए इयान मोर्गन (63) ने धवन का अच्छा साथ दिया और तीसरे विकेट के लिए तेज गति से 38 रन जोड़े। धवन ने इस बीच 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि अगले ही ओवर में जेम्स फॉल्कनर ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया।
धवन ने 35 गेंदों का सामना कर छह चौके और दो छक्के लगाए। सनराइजर्स 15 ओवरों तक तीन विकेट पर 133 रन बना सके थे। हालांकि मोर्गन ने इसके बाद आतिशी रुख अपनाते हुए रवि बोपारा (6) के साथ मात्र 20 गेंदों में 53 रन जोड़ा डाले। वाटसन ने 18वें ओवर की चौथी गेंद पर मोर्गन को स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट करवा उनके बल्ले पर लगाम लगाया। मोर्गन ने इस बीच 28 गेंदों में चार चौके और पांच छक्के लगाए। रॉयल्स के लिए वाटसन ने सवार्धिक दो विकेट हासिल किए, जबकि प्रवीण तांबे सबसे किफायती रहे। तांबे और फॉल्कनर को एक-एक विकेट मिला।
प्रादेशिक
IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।
कौन हैं IPS संजय वर्मा?
IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।
कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।
-
लाइफ स्टाइल22 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल5 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद5 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद3 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल5 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
खेल-कूद1 day ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज