Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

‘सनराइज’, ‘पाच्र्ड’ की पटकथा ऑस्कर लाइब्रेरी में संग्रहित

Published

on

पाच्र्ड

Loading

पाच्र्डनई दिल्ली| आदिल हुसैन अभिनीत फिल्मों- ‘सनराइज’ और ‘पाच्र्ड’ की पटकथा को एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंट साइंसेज की लाइब्रेरी में संग्रहित किया गया है। दिल्ली के रहने वाले अभिनेता ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “दो फिल्मों जिनका मैं हिस्सा रहा हूं, ‘सनराइज’ और ‘पाच्र्ड’ की पटकथा को ऑस्कर लाइब्रेरी में संग्रहित किया गया है।”

उन्होंने मार्गरेट हैरिक लाइब्रेरी ऑफ द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज से प्राप्त पत्र को भी साझा किया। मार्गरेट हैरी लाइब्रेरी कला अनुसंधान व मोशन पिक्चर के इतिहास और उसकी कला तथा उद्योग के रूप में विकास के प्रति समर्पित है। साल 1928 में स्थापित यह लाइब्रेरी अब बेवर्ली हिल्स में है। इसका इस्तेमाल सालभर विद्यार्थियों, विद्वानों, इतिहासकारों और फिल्म उद्योग से जुड़े पेशेवर लोगों द्वारा किया जाता है।

‘सनराइज’ को पार्थो सेन गुप्ता ने निर्देशित किया है। इस फिल्म में एक दुखी पिता इंस्पेक्टर जोशी की कहानी को दिखाया गया है, जो अपनी बेटी अरुणा की तलाश में हैं। अरुणा का छह साल की उम्र में अपहरण हो जाता है। फिल्म ‘पाच्र्ड’ के निर्माता अजय देवगन का कहना है कि लीना यादव द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दहेज प्रथा, शारीरिक हिंसा, जबरन विवाह, दुष्कर्म और महिलाओं के प्रति मानसिक क्रूरता जैसे मुद्दों पर प्रकाश डाला गया है।

मनोरंजन

गदर जैसी हिट फिल्मों में अभिनय कर चुके टोनी मीरचंदानी का निधन

Published

on

By

Loading

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टोनी मीरचंदानी का आज सोमवार को स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अभिनेता का निधन हो गया। बता दें अभिनेता टोनी ‘कोई मिल गया’ और ‘गदर’ जैसी फिल्मों से दर्शकों के बीच मशहूर हुए थे। अभिनेता के निधन से सिनेमा जगत में मातम छाया हुआ है। दिवंगत अभिनेता के परिवार में उनकी पत्नी रमा मीरचंदानी और बेटी श्लोका मीरचंदानी हैं।

गदर जैसी हिट फिल्मों में कर चुके है अभिनय

टोनी मीरचंदानी ने फिल्मों के अलावा टीवी शो में भी काम किया है। वह एक मल्टी टैलेंटेड एक्टर थे। ‘कोई मिल गया’ में उनके रोल को दर्शकों ने खूब सराहा था। ‘गदर’ से भी उन्होंने दर्शकों के मन पर गहरी छाप छोड़ी। एक्टर का काम कला के प्रति उनके जुनून को दर्शाता था। वह टीवी जगत के भी एक लोकप्रिय अभिनेता थे। उन्होंने कई शो में काम किया। उन्हें स्क्रीन पर बेहतरीन किरदार निभाने में महारत हासिल थी जो एक एक्टर के तौर पर उनकी काबिलियत को बयां करता था। वह अक्सर सेट पर नए एक्टर्स को सलाह देते थे, जिसका खुलासा उनके को-एक्टर्स ने कई इंटरव्यू में किया था।

Continue Reading

Trending