ऑफ़बीट
सनी लियोनी के प्रशंसकों पर कोच्चि में सड़क जाम करने का केस
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी के करोड़ों चाहने वाले हैं, इस बात को कोच्चि की जनता ने साबित कर दिया है। सनी लियोनी की एक झलक पाने को उतरी भीड़ की वजह से कुछ लोगों को घंटों तक जाम में भी फंसे रहना पड़ा। अब केरल पुलिस ने सनी के आने के दौरान घंटों सड़क पर जाम लगाने के लिए 100 से ज्यादा प्रशंसकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।
पुलिस का कहना है कि उन्हें सनी की एक झलक पाने के लिए लगी भीड़ को मैनेज करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सनी यहां मोबाइल स्टोर का उद्घाटन करने आई थीं।
ऐसे में पुलिस ने मोबाइल स्टोर मालिक और अन्य 100 लोगों पर आईपीसी की धारा 283 (सड़क पर बाधा पैदा करना) और धारा 34 (एक ही उद्देश्य से कई लोगों का एक ही काम करना) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
दरअसल, गुरुवार को एयरपोर्ट से प्रोग्राम की जगह पर पहुंचने से पहले ही सनी लियोनी की गाड़ी को उनके प्रशंसकों ने घेर लिया। इस कारण उनकी गाड़ी को रेंग-रेंगकर आगे बढ़ना पड़ा। सनी ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी
भी दी।
सनी ने लिखा, ‘मेरी कार सचमुच प्यार के समुद्र के बीच में है!! थैंक्स।’ इसके अलावा सनी ने एक विडियो भी शेयर किया जिसमें वह अपने फैन्स के बीच घिरी हुई हैं। उनके प्रशंसक सनी-सनी चिल्ला रहे हैं।
बता दें कि सनी जल्द ही दो फिल्मों में आइटम डांस से लोगों को दीवाना बनाती नजर आएंगी। एक तरफ तो सनी लियोन अजय देवगन और इमरान हाशमी की फिल्म ‘बादशाहो’ में इमरान के साथ थिरकती नजर आएंगी।
ऑफ़बीट
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।
क्या है पूरा मामला?
एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।
परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।
जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।
-
लाइफ स्टाइल22 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल5 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद6 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद3 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
नेशनल6 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद