Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सपा में कलह जारी, मुलायम ने 5 को बुलाया अधिवेशन, रामगोपाल फिर निष्कासित

Published

on

Loading

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) में छिड़ी वर्चस्व की जंग में नए साल के पहले दिन ही हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जहां एक ओर राष्ट्रीय महासचिव प्रो. राम गोपाल यादव की ओर से बुलाए गए अपातकालीन राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन में चार प्रस्ताव पारित करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया। वहीं दूसरी ओर मुलायम सिंह ने रविवार को गोमती नगर स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में हुए इस आकस्मिक राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन को ही असंवैधानिक करार दिया है।

मुलायम ने साथ ही पत्र जारी कर आगामी पांच जनवरी को पार्टी का आपात राष्ट्रीय अधिवेशन बुलाया है। यही नहीं रविवार के अधिवेशन को बुलाने वाले प्रो. राम गोपाल को एक बार फिर से छह वर्ष के लिए पार्टी से बाहर कर दिया है। इस तरह निष्कासन के 18 घंटे बाद पार्टी में वापसी करने वाले रामगोपाल 24 घंटे के अंदर फिर पार्टी से बाहर कर दिए गए।

मुलायम सिंह ने रविवार को हुए अधिवेशन को असंवैधानिक करार देते हुए पत्र में कहा कि कि यह सम्मेलन राष्ट्रीय अध्यक्ष की अनुमति के बिना बुलाया गया है। इसमें पारित सभी प्रस्ताव और लिए गए निर्णय अवैध हैं। सपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किए जाने सहित कई फैसले लिए जाने पर मुलायम ने हैरानी जताई है।

मुलायम ने जारी पत्र में कहा कि संसदीय बोर्ड इस आयोजन और इसमें पारित सभी प्रस्तावों और सम्मेलन की पूरी कार्यवाही को असंवैधानिक घोषित करते हुए निंदा करता है। साथ ही इसके कर्ताधर्ता प्रो. रामगोपाल यादव को पार्टी से छह वर्ष के लिए निष्कासित किए जाने की पुष्टि करता है।

पत्र में विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी मुखिया द्वारा पूर्व में घोषित प्रत्याशियों की सूची का अनुमोदन किया गया। साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष को बाकी बची सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के लिए अधिकृत किया। मुलायम की ओर से जारी पत्र में कहा गया कि कुछ लोग अपने कुकृत्यों को छिपाने, सीबीआई से बचने के लिए और भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए पार्टी को खड़ा करने वाले मुलायम सिंह का लगातार अपमान कर रहे हैं। उन्हीं लोगों ने आज इस तथाकथित सम्मेलन को बुलाने की साजिश की है।

इसके साथ ही ससंदीय बोर्ड ने लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में ही आगामी पांच जनवरी को सपा का आपात राष्ट्रीय अधिवेशन बुलाया है। मुलायम ने अपने आवास 5, विक्रमादित्य मार्ग पर कहा, “समाजवादी पार्टी मेरी है, इसे मैंने बनाया है। यह मेरे लिए चौंकाने वाला है कि अखिलेश व रामगोपाल ने इतने बड़े फैसले किए।”

बता दें कि रविवार को जनेश्वर मिश्र पार्क में हुए राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन में मुख्यमंत्री अखिलेश को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को एक तरह से दरकिनार करते हुए पार्टी ‘मार्गदर्शक’ बनाया गया। यहीं नहीं शिवपाल सिंह यादव को तत्काल प्रभाव से सपा प्रदेश अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर पार्टी महासचिव अमर सिंह को पार्टी से ही निकाल दिया गया।

उत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने की गोसेवा, भवानी और भोलू को खूब दुलारा

Published

on

Loading

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान गोसेवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा है। इसी क्रम में शनिवार सुबह भी उन्होंने मंदिर की गोशाला में समय बिताया और गोसेवा की। मुख्यमंत्री ने गोवंश को गुड़ खिलाया और गोशाला के कार्यकर्ताओं को देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए। गोसेवा के दौरान उन्होंने सितंबर माह में आंध्र प्रदेश के येलेश्वरम स्थित गोशाला से गोरखनाथ मंदिर लाए गए नादिपथि मिनिएचर नस्ल (पुंगनूर नस्ल की नवोन्नत ब्रीड) के दो गोवंश भवानी और भोलू को खूब दुलारा।

दक्षिण भारत से लाए गए गोवंश की इस जोड़ी (एक बछिया और एक बछड़ा) का नामकरण भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही किया था। उन्होंने बछिया का नाम भवानी रखा है तो बछड़े का नाम भोलू। मुख्यमंत्री जब भी गोरखनाथ मंदिर प्रवास पर होते हैं, भवानी और भोलू का हाल जरूर जानते हैं। सीएम योगी के दुलार और स्नेह से भवानी और भोलू भी उनसे पूरी तरह अपनत्व भाव से जुड़ गए हैं। शनिवार को गोशाला में सभी गोवंश की सेवा करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने भवानी और भोलू के साथ अतिरिक्त वक्त बिताया। उन्हें खूब दुलार कर, उनसे बातें कर, गुड़ और चारा खिलाया। सीएम योगी के स्नेह से ये गोवंश भाव विह्वल दिख रहे थे।

Continue Reading

Trending