बिजनेस
सबसे बड़ा प्रौद्योगिकी मेला शुरू, एआई पर जोर
लास बेगास, 9 जनवरी (आईएएनएस)| दुनिया का सबसे बड़ा प्रौद्योगिकी मेला सोमवार को यहां गेमिंग दुनिया के इस केंद्र में शुरू हो गया, जहां दुनिया भर की प्रौद्योगिकी कंपनियों का जोर कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) पर है, जो प्रौद्योगिकी की सभी अवधारणाओं में व्यापक परिवर्तन लानेवाला है।
यहां लास बेगास कंवेंशन केंद्र और अन्य स्थानों पर शुरू हुए कंज्यूमर इलेक्ट्रॉन शो (सीईएस) 2018 में लगभग सभी प्रौद्योगिकी कंपनियां भाग ले रही हैं और अपने नवीनतम नवोन्मेष और गैजेट्स का प्रदर्शन कर रही हैं, जो आनेवाले महीनों में बाजार में उपलब्ध होंगे।
पिछले 50 सालों से इस शो का आयोजन कर रही कंज्यूमर टेक्नॉलजी एसोसिएशन का कहना है कि इस बार करीब 1,70,000 विजिटर्स आएंगे, जबकि इसमें 150 देशों की 3,900 कंपनियां अपना प्रदर्शन कर रही हैं। साथ ही यहां दुनिया भर के करीब 7,000 मीडिया प्रतिनिधि आए हुए हैं।
प्रौद्योगिकी दुनिया में जहां पर्सनल कंप्यूटर्स को मोबाइल फोन और वेयरबेल डिवाइसों ने पीछे छोड़ दिया है, वहीं अब प्रौद्योगिकी कंपनियां इससे आगे की प्रौद्योगिकी के निर्माण में जुटी हैं। लेनोवो के वाणिज्यिक विपणन विभाग (पीसी एंड एसडी) के उपाध्यक्ष डेविड रॉबिन ने कहा, पीसी बाजार अभी मरा नहीं है या आगे भी यह खत्म नहीं हो जा रहा है। जो ऐसा कह रहे हैं, वे गलत हैं। हमने इस खंड में मजबूत वृद्धि दर देखी है और आंकड़े इसकी पुष्टि करते हैं।
उन्होंने कहा, स्मार्ट ऑफिस बाजार में पीसी का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होता है और इस बाजार का विस्तार हो रहा है और साल 2020 तक इसके 100 अरब डॉलर पहुंच जाने का अनुमान है।
उन्होंने कहा कि पीसी भी उन बदलावों से गुजर रहा है, जिससे सभी क्षेत्रों की तकनीक की दुनिया गुजर रही है।
इस साल के प्रौद्योगिकी शो से पहले ऐसी खबरें आईं कि इंटेल, एएमडी और एआरएम चिप्स (जो किसी भी कंप्यूटर का दिल होते हैं) में सुरक्षा संबंधी खामियां हैं। यह खबर इस शो से कुछ ही पहले आई, जिसने प्रौद्योगिकी कंपनियों और लाखों उपभोक्ताओं को बड़ा झटका दिया है।
क्योंकि अब तक चिप निर्माताओं के स्तर से सुरक्षा संबंधी खामी की कोई खबर सुनने को नहीं मिली थी, जबकि इंटरनेट, पीसी और सॉफ्टवेयर से जुड़ी जानी-मानी कंपनियों की सुरक्षा में सेंध की खबरें अक्सर सुनने को मिलती हैं।
सोमवार को इंटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ब्रायन क्रेजेनिक ने ‘मेल्टडाउन’ और ‘स्पेक्ट्रे’ नामक इन सुरक्षा खामियों के बारे में कहा, हमारा प्राथमिक लक्ष्य हमारे ग्राहकों की सुरक्षा है। हमें अब तक ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है कि इन खामियों के कारण किसी ग्राहक का डेटा चुराया गया हो।
‘मेल्टडाउन’ और ‘स्पेक्ट्रे’ नामक इन सुरक्षा खामियों की पहचान और माइक्रोसॉफ्ट व अन्य कंपनियों ने की थी। इस सुरक्षा खामी को दूर करने वाला अपडेट लगभग सभी बड़ी कंपनियां जारी कर चुकी हैं, जिसमें एप्पल, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन समेत अन्य कंपनियां शामिल हैं।
इस साल के प्रौद्योगिकी शो में संगीत, फिल्म और प्रौद्योगिकी से जुड़े कई स्टार स्पीकर्स और परफार्मर भाग ले रहे हैं।
सीईएस और कॉरपोरेट बिजनेस स्ट्रेटेजी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कारन चुपका ने बताया, हम सितारों को बेगास लेकर आए हैं। लगभग सही एंटरटेनर्स और अन्य मशहूर हस्तियां यहां के सबसे दिलचस्प प्रौद्योगिकी प्रयासों में शामिल हैं। तो इन सितारों का यहां मौजूद होना दिलचस्प है।
यहां आनेवाले सितारों में गायक और अभिनेता रे जे, रैपर इग्गी अजालेआ, रॉक संगीतकार जो पेरी, अभिनेता नील पैट्रिक हैरिस, गिटारवादक टॉमी शॉ, ओलंपिक पदक विजेता उसैन बोल्ट और नास्टिया लियुकिन, रॉक बैंक स्टेक्स, डोरमर एनबीए स्टार शकलैक ओनील और बरोन डेविस और स्टार गिगी गॉर्जियस प्रमुख हैं।
बिजनेस
जेट एयरवेज की संपत्तियों की होगी बिक्री
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) के आदेश को रद्द करते हुए दिवाला और दिवालियापन संहिता (आईबीसी) के अनुसार निष्क्रिय जेट एयरवेज के परिसमापन का आदेश दिया। एनसीएलएटी ने पहले कॉरपोरेट दिवालियापन समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) के हिस्से के रूप में जालान कालरॉक कंसोर्टियम (जेकेसी) को एयरलाइन के स्वामित्व के हस्तांतरण को बरकरार रखा था। सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि जेकेसी संकल्प का पालन करने में विफल रहा क्योंकि वह 150 करोड़ रुपये देने में विफल रहा, जो श्रमिकों के बकाया और अन्य आवश्यक लागतों के बीच हवाई अड्डे के बकाया को चुकाने के लिए 350 करोड़ रुपये की पहली राशि थी। नवीनतम निर्णय एयरलाइन के खुद को पुनर्जीवित करने के संघर्ष के अंत का प्रतीक है।
NCLT को लगाई फटकार
पीठ की ओर से फैसला सुनाते हुए न्यायमूर्ति पारदीवाला ने एनसीएलएटी के फैसले के खिलाफ एसबीआई तथा अन्य ऋणदाताओं की याचिका को स्वीकार कर लिया। याचिका में जेकेसी के पक्ष में जेट एयरवेज की समाधान योजना को बरकरार रखने के फैसले का विरोध किया गया है। न्यायालय ने कहा कि विमानन कंपनी का परिसमापन लेनदारों, श्रमिकों और अन्य हितधारकों के हित में है। परिसमापन की प्रक्रिया में कंपनी की संपत्तियों को बेचकर प्राप्त धन से ऋणों का भुगतान किया जाता है। पीठ ने एनसीएलएटी को, उसके फैसले के लिए फटकार भी लगाई।
शीर्ष अदालत ने संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत अपनी विशेष शक्तियों का इस्तेमाल किया, जो उसे अपने समक्ष लंबित किसी भी मामले या मामले में पूर्ण न्याय सुनिश्चित करने के लिए आदेश तथा डिक्री जारी करने का अधिकार देता है। एनसीएलएटी ने बंद हो चुकी विमानन कंपनी की समाधान योजना को 12 मार्च को बरकरार रखा था और इसके स्वामित्व को जेकेसी को हस्तांतरित करने की मंजूरी दी थी। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और जेसी फ्लावर्स एसेट रिकंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने एनसीएलएटी के फैसले के खिलाफ अदालत का रुख किया था।
-
आध्यात्म3 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल3 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
मनोरंजन2 days ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में AQI 400 तक पहुंचा
-
मनोरंजन3 days ago
बिग बॉस सीजन 18 अब अपने मजेदार मोड़ पर, इसी बीच चार लोग हुए नॉमिनेट
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
हरदोई में भीषण सड़क हादसा, डीसीएम-ऑटो की टक्कर में 10 की मौत
-
प्रादेशिक3 days ago
झारखंड राज्य आदिवासियों का है और वे ही इस पर शासन करेंगे: हेमंत सोरेन
-
मनोरंजन19 hours ago
ईशान खट्टर अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड चांदनी के साथ डिनर डेट पर गए, मीडिया को देख चौंका कपल