Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

समंदर का सिकंदर बनेगी नौसना, 111 नए हेलीकॉप्टर होंगे शामिल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने एक बड़ा कदम उठाते हुए नौसेना के लिए 111 यूटिलिटी हेलीकॉप्टर खरीद को मंजूरी दे दी है। इन हेलीकॉप्टरों की खरीद पर 21,738 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) की बैठक में लंबे समय से लंबित प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। यह जानकारी मंगलवार को सरकारी सूत्रों ने दी।

111 में से 16 हेलीकॉप्टर भागीदार कंपनी (विदेश कंपनी) से तैयार हालत में खरीदे जाएंगे, जबकि बाकी 95 हेलीकॉप्टर इंडियन स्ट्रैटेजिक पार्टनर्स के तहत बनाए जाएंगे। इन हेलीकॉप्टर की खरीद को स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप मॉडल के तहत स्वीकृति दी गई है। नौसेना के लिए इन हेलिकॉप्टर को मेक इन इंडिया के तहत बनाया जाएगा।

सरकार अब किसी विदेशी हेलीकॉप्टर विनिर्माता कंपनी तथा उसके साथ संयुक्त उद्यम में शामिल होने के लिए एक भारतीय कंपनी की तलाश प्रक्रिया शुरू करेगी। सरकार ने इस मॉडल की शुरुआत मई में की थी। इस नये मॉडल के तहत यह पहला बड़ा सौदा होगा। इसके तहत चुने गए निजी फर्म भारत में पनडुब्बी और लड़ाकू विमान जैसे सैन्य प्लेटफार्म का निर्माण कर सकेंगे।

बता दें कि चीन ने बीतें कुछ दिनों में हिंद महासागर में अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं। चीन ने हिंद महासागर के रास्ते पाकिस्तान के कराची तक अपने पनडुब्बियों के दौरे को मित्रतापूर्ण दौरा बता रहा है लेकिन भारत इसे संदिग्ध मान रहा है। ऐसे में भारत का यह कदम हिंद महासागर में उसकी स्थिति को और मजबूत करेगी।

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending