Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

समाजवादी पार्टी को लग गया कि अब जीत नहीं पाएंगे

Published

on

Loading

पीएम मोदी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस

modi at mau

मऊ । पीएम मोदी ने मऊ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे-जैसे चुनाव का दौर आगे बढ़ रहा है, सबने मान लिया है कि यूपी में कमल खिलने वाला है। यूपी में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने वाला है, लेकिन जो सहयोगी दल इस चुनाव में हमारा हिस्सा हैं वो भी सरकार में बनाने में शामिल होंगे। बीजेपी सिर्फ चुनावी तिकड़म नहीं करती।

समाजवादी पार्टी को डर लग गया कि जीत नहीं पाएंगे। इसलिए आनन-फानन में कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ गए। एक डूबती हुई नाव में आकर चढ़ गए। शुरू में तो टीवी पर, पेपर में साथ फोटो आने लगीं तो उनका भी हौसला बुलंद हो गया कि जोड़ी जम गई। ऐसे नशे में आ गए कि जैसे कैमरे को मूर्ख बना देते हैं वैसे ही जनता को बना लेंगे। वो यह भूल गए कि जनता का मिजाज कुछ और होता है।

जनता को दूध का दूध और पानी का पानी करना अच्छे से जानती है। गठबंधन के बाद कहने लगे कि दो तिहाई बहुमत से फिर सरकार बनाएंगे, लेकिन जैसे ही एक दौर समाप्त हो गया, वैसे ही कुछ लोगों ने प्रचार में आने से ही इंकार कर दिया। दूसरा दौर आते-आते उन्हें पता चल गया कि अब कुछ नहीं होने वाला है। खुलेआम लोगों ने उनके खिलाफ वोटिंग की।

समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी इस चुनाव को जीतने के लिए मेहनत करें, यह उनका हक है, लेकिन सपा और बसपा दोनों को तीसरे दौर के बाद जब यह पक्का हो गया कि उनके जीतने की संभावना नहीं है तो पिछले कुछ दिनों से एक नया खेल शुरू किया है। हम हारे तो भले हारें, हमारी सीटें भले ही कम हो जाएं, लेकिन किसी को बहुमत नहीं मिलना चाहिए। ताकि उन्हें सौदेबाजी करने का मौका मिल जाए। मैं कहना चाहता हूं कि आप बीजेपी को पराजित करने के लिए कुछ भी कर लीजिए, लेकिन यूपी के भविष्य के साथ खिलवाड़ मत कीजिए। अब यूपी को और ज्यादा परेशानियों में मत डालिए।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending