Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

सरबजीत की बहन दलबीर की भूमिका में नजर आएंगी ऐश्वर्य

Published

on

Loading

मुंबई। निर्देशक उमंग कुमार का कहना है कि पाकिस्तान की जेल में मरने वाले भारतीय कैदी सरबजीत सिह की जीवनी पर आधारित फिल्म में काम करने के लिए ऐश्वर्य राय बच्चन ने तुरंत हां कर दी। उन्होंने सिर्फ 15 मिनट में इसके लिए हामी भर दी।

स्मिता ठाकरे के जन्मदिन के समारोह में शामिल उमंग कुमार ने कहा, “हमने सीधे तौर पर ऐश्वर्य से संपर्क किया, क्योंकि मैं उन्हें काफी सालों से जानता हूं। मुलाकात के बाद उन्होंने इस फिल्म में काम करने के लिए सिर्फ 15 मिनट में ही हामी भर दी। उन्होंने खुद को किरदार के रूप में देखा और हां कर दी।”

सरबजीत को पाकिस्तान में आतंकवाद और जासूसी का दोषी ठहराते हुए फांसी की सजा सुनाई गई थी। हालांकि वह आखिर तक आरोपों से इंकार करते रहे और कहते रहे कि वह गलती से सीमा पार कर गए थे। पाकिस्तान की जेल में साल 2013 में उन पर कुछ कैदियों ने हमला किया था, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए थे और कुछ दिनों बाद उनकी जान चली गई थी।

इस बॉयोपिक को सरबजीत की बहन दलबीर कौर के नजरिये से दर्शाया जाएगा। ऐश्वर्य फिल्म में दलबीर कौर की भूमिका में होंगी, जबकि सरबजीत का किरदार रणदीप हुड्डा निभाएंगे। निर्देशक उमंग कुमार ने फिल्म ‘मैरीकॉम’ से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा था और उनकी इस फिल्म ने राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता।

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending