मनोरंजन
सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों के पिता बने करन जौहर
मुंबई | लोकप्रिय बॉलीवुड फिल्मकार करन जौहर ने रविवार को सरोगेसी के जरिए पिता बनने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि दोनों बच्चे अब उनकी दुनिया और पहली प्राथमिकता हैं।
करन ने अपनी बेटी का नाम रूही रखा है, जो उनकी मां हीरू पर है। बेटे का नाम उन्होंने अपने दिवंगत पिता यश जौहर के नाम पर यश रखा है।
करन ने एक बयान में कहा, “मैं अपने जीवन में दो अद्भुत जुड़ाव की बात खबर साझा करते हुए बेहद खुश हूं.. मेरे बच्चे और मेरी जीवनरेखा.. रूही और यश।”
फिल्मकार कहते हैं, “मैं अपने दिल के टुकड़ों का पिता बनकर खुद को बहुत खुशकिस्मत मानता हूं, जो मेडिकल साइंस के चमत्कार से इस दुनिया में आए हैं।”
फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ के निर्देशक ने कहा यह भावनात्मक है, लेकिन पिता की जिम्मेदारियों और कर्तव्य के बारे में काफी सोच-विचार करने के बाद उन्होंने पिता बनने का फैसला लिया।
उन्होंने कहा कि उन्होंने इस फैसले के मद्देनजर खुद को मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक रूप से तैयार किया, ताकि वह अपने बच्चों को बेशर्त प्यार दे सकें और उनकी देखभाल कर सकें।
फिल्मकार के मुताबिक, “मैंने इस सच को अपना लिया है कि मेरे बच्चे मेरी दुनिया और प्राथमिकता है।”
अपनी किताब ‘एन अनसूटेबल ब्वॉय’ में करन ने बच्चा गोद लेने या सरोगेसी के जरिए पिता बनने की इच्छा जहिर की थी।
करन (44) अक्सर दुनियाभर की यात्रा करते रहते हैं, काम में व्यस्त रहते हैं ऐसे में उन्होंने कहा कि ये चीजें अब उनके लिए ज्यादा मायने नहीं रखतीं, उनके बच्चे उनके लिए ज्यादा महत्व रखते हैं। उन्होंने कहा कि ईश्वर की कृपा से उनकी मां हीरू उनका हमेशा साथ देती हैं और देखभाल करती हैं, ऐसे में उनकी मां अपने पोते-पोती की परवरिश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
करन ने सरोगेट मां का भी आभार जताया और कहा कि उसने उनका सपना पूरा किया है और वह हमेशा उसके लिए प्रार्थना करेंगे।
करन ने आईवीएफ तकनीक की विशेषज्ञ जतिन शाह का भी आभार जताया, जिन्होंने उन्हें जुड़वा बच्चों का पिता बनने में मदद की। शाहरुख खान और गौरी के बेटे अबराम को भी सरोगेसी के जरिए दुनिया में लाने में शाह का अहम योगदान है।
मनोरंजन
‘स्प्लिट्सविला’ और ‘क्राइम पेट्रोल’ में काम कर चुके 35 साल के एक्टर का निधन, सुसाइड का अंदेशा
मुंबई। रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला’, ‘क्राइम पेट्रोल’ और सब टीवी के शो ‘तेरा यार हूं मैं’ जैसे सीरियल्स में काम कर चुके एक्टर नितिन चौहान की मौत हो गई है। महज 35 साल की उम्र में अभिनेता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। हालांकि अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि उनकी मौत कैसे हुई है।
उनके निधन पर टीवी एक्ट्रेस विभूति ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें नितिन संग एक तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा- “रेस्ट इन पीस, माई डियर, मैं वास्तव में ये जानकर हैरान और दुखी हूं। काश तुम्हारे पास सभी परेशानियों का सामना करने की ताकत होती… काश तुम अपने शरीर की तरह मेंटली भी उतने ही मजबूत होते।” विभूति ठाकुर की इस पोस्ट ने नितिन के सुसाइड करने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
इस बीच ऐसी खबर सामने आ रही है कि नितिन के पिता अपने बेटे का शव लेने के लिए मुंबई पहुंच गए हैं। नितिन चौहान को ‘क्राइम पेट्रोल’, ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला 5’, ‘दादागिरी 2’ और ‘तेरा यार हूं मैं’ जैसे शो के लिए जाना जाता था। 35 की कम उम्र में अचानक उनका दुनिया से चले जाना, उनके दोस्तों और फैंस से बर्दाश्त नहीं हो रहा है। नितिन चौहान को उनके को-स्टार्स सुदीप साहिर और विभूति ठाकुर ने सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी है।
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल3 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
मनोरंजन1 day ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
मनोरंजन2 days ago
बिग बॉस सीजन 18 अब अपने मजेदार मोड़ पर, इसी बीच चार लोग हुए नॉमिनेट
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में AQI 400 तक पहुंचा
-
प्रादेशिक2 days ago
झारखंड राज्य आदिवासियों का है और वे ही इस पर शासन करेंगे: हेमंत सोरेन
-
मनोरंजन11 hours ago
ईशान खट्टर अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड चांदनी के साथ डिनर डेट पर गए, मीडिया को देख चौंका कपल
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हरदोई में भीषण सड़क हादसा, डीसीएम-ऑटो की टक्कर में 10 की मौत