Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सर्च फाउंडेशन ने बच्‍चों को बांटे स्‍कूली बैग

Published

on

सर्च फाउंडेशन, बच्चों को बांटे, स्कूली बैग

Loading

लखनऊ। पढ़ने की चाह रखने वाले गरीब और ज़रूरतमंद बच्चों को सर्चं फाउंडेशन की ओर से स्कूली बैग्स दिए गए। फाउंडेशन के सचिव डा. पकंज श्रीवास्तव ने ये बैग्स दिए। इंदिरा नगर, पानीगांव में मंगलवार से गरीब बच्चों की कक्षाएं शुरू की गईं । जिसमें प्रथम दिन बच्चों को कक्षाओं में आने के प्रति रूचि पैदा करने के उद्देश्य से बैग्स, कापी, इरेजर, सार्पनर व पेंसिल दिए गए।

लगभग दो दर्जन बच्चों को ये चीजे दी गईं। स्कूली बैग्स पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी आ गई। कक्षाओं की शुरूआत स्नेह वेलफेयर सोसाइटी की कोषाध्यक्ष शुभा सिंह ने की। उन्होंने बताया कि कक्षाएं रोज शाम पांच से सात बजे तक चलेगी। सर्च फाउंडेशन के सचिव डा पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि कक्षाओं में बच्चों की पढ़ाई के फाउंडेशन हमेशा मदद करेगा।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending